बस-कार में भिड़ंत नान अधिकारी सहित दो की मौत, एक गंभीर

शादी समारोह से लौटते समय लुचकी घाट के पास हुआ हादसा

अम्बिकापुर

लुण्ड्रा क्षेत्र से शादी समारोह में शामिल होकर आज तड़के वापस लौटते समय लुचकी घाट के पास कार की बस से भिडंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरजस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये और कार सवार नान अधिकारी सहित दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतकों व घायल को कार से बाहर निकाला। घायल को जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार नगर के शिवधारी कॉलोनी मनोज अग्रवाल पिता ममनचंद्र अग्रवाल 34 वर्ष लुण्ड्रा निवासी अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में मंगलवार की शाम अपनी कार से गये थे। उनके साथ मूलतरू मध्यप्रदेश के दतिया निवासी संजीव सिंह राजपुत पिता स्व. रणवीर सिंह 28 वर्ष जो वर्तमान में नावापारा में रहकर सूरजपुर में नान अधिकारी के पद पर पदस्थ थे, वे भी गये हुये थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात लगभग एक बजे के बाद दोनो कार से अम्बिकापुर आने के लिए निकले थे। कार में उन दोनों के जेम्स बडवा नामक व्यक्ति भी सवार था। रायगढ़ मार्ग में लुचकी घाट के समीप जैसे ही तड़के पहुंचे तभी सामने से आ रही अप्राजिता यात्री बस क्रमांक सीजी 15 डी 0153 से कार की भिड़त हो गई। भिड़त इतनी जबरजस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और कार में फंसे मृतकों व घायल को बाहर निकाला। घायल जेम्स बडवा को तत्काल जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर बस चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।