अम्बिकापुर
नगर निगम में जल प्रदाय शाखा के प्रभारी सदस्य हेमंत सिन्हा ने कहा है कि वर्तमान समय में निगम के द्वारा प्रत्येक वार्डों में जरूरत के हिसाब से जल प्रदाय करने हेतु पानी टंकी की व्यवस्था की गई है, जिससे की आमजनों को पेयजल की समस्या न हो। किन्तु विवाह समारोह, मृत्यु संस्कार सहित अन्य कार्यक्रम के लिये विभिन्न वाडों से लोगों के द्वारा जरूरत पड़ने पर तत्काल पानी टंकी मंगायी जाती है। जिससे अव्यवस्था उत्पन्न हो जाता है। जल प्रदाय शाखा के प्रभारी सदस्य हेमंत सिन्हा ने कहा है कि आवश्यकता के अनुरूप 24 घंटे पहले पानी टंकी हेतु अपनी मांग दर्ज करा देवें अथवा रसीद कटा लेंवे जिससे की निगम द्वारा निर्धारित समय पर पानी टंकी पहुंचायी जा सके। जल प्रदाय शाखा के प्रभारी सदस्य हेमंत सिन्हा ने जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारी वर्ग से भी आग्रह किया है कि कृपया अपनी आवश्यकता के अनुरूप पानी टंकी के लिये सूचना अथवा रसीद कटाने की व्यवस्था 24 घंटे पूर्व करायें, जिससे आमजनों के लिये विभिन्न वार्डों हेतु निर्धारित पानी टंकियों के सप्लाई में दिक्कत न आयें।
जल प्रदाय शाखा के प्रभारी सदस्य हेमंत सिन्हा ने कहा कि काफी लोगों द्वारा जनप्रतिनिधियों तथा प्रभावशाली लोगों से फोन करा कर ऐन वक्त पर तत्काल पानी टंकी मंगायी जाती है और नहीं पहुंचाने पर कर्मचारियों से हुज्जतबाजी तथा विवाद की स्थिति निर्मित की जाती है। जिसे देखते हुए सभी से आग्रह किया है कि विभिन्न कार्यक्रमों हेतु जरूरत के हिसाब से पानी टंकी की व्यवस्था हेतु 24 घंटे पहले रसीद कटा लेवें अथवा फोन कर निगम को जानकारी उपलब्ध करायें। केवल आपात स्थिति में ही तुरंत टंकी भेजने की व्यवस्था होगी। शादी समारोह अथवा अन्य कार्यक्रमों के लिये 24 घंटे पहले रसीद नहीं कटाने अथवा सूचना नहीं देने पर पानी टंकी भेज पाना असंभव है।