Big Breaking: पीएम आवास की दूसरी किस्त नहीं मिलने पर महिला ने की राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग…!

जांजगीर-चांपा…पार्वती श्रीवास स्व. श्री पूरूषोत्तम श्रीवास पुरानी बस्ती वार्ड क्र. 11 जांजगीर में निवासरत हैं। जिसका जांजगीर-नैला नगरपालिका परिषद् क्षेत्र अंतर्गत सन् 2020 में प्रधानमंत्री आवास कार्य स्वीकृत हुआ हैं। जिसके बाद आवेदिका नगरपालिका से अनुमति लेकर पुराने मकान को तोड़ कर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कर रही हैं। जो कि, वर्तमान में छत स्तर तक निर्माण होकर रूका हुआ हैं। लगातार बाकी किस्तों का मांग करते-करते नगर पालिका कार्यालय का चक्कर लगाकर थक गई हैं। लेकिन, अभी तक बाकी किस्त नहीं मिल पाया हैं। जिसके चलते वह राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को आवेदन देकर इच्छा मृत्यु की मांग की हैं।

Random Image

इसे भी पढ़िए -India Post GDS Vacancy 2024: पोस्ट ऑफिस ने निकाली जीडीएस के पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें- नोटिफिकेशन सहित पूरी जानकारी

पार्वती का कहना हैं कि, अब तक मेरे द्वारा अपने परिजनों से व्यक्तिगत कर्ज, स्वयं एवं बहु के गहनों को गिरवी रखकर ब्याज पर रकम लेकर उक्त निर्माण कार्य करा लिया गया हैं। नगरपालिका परिषद् द्वारा मुझे अब तक 16.10.2022 को 19 माह पूर्व 56500.00 (छप्पन हजार पांच सौ रू.) मात्र प्रथम किस्त का भुगतान किया गया हैं। मेरे द्वारा स्वयं एवं परिवार के साथ नगरपालिका में जाकर द्वितिय किश्त् के लिये कई बार मौखिक एवं लिखित आवेदन किया गया हैं। किंतु, आज पर्यंत तक मुझे द्वितिय किश्त जारी नहीं किया गया हैं।

इसे भी पढ़िए- Gold-Silver Latest Price: सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका: सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी गिरावट, जानिए कितने कम हो गए दाम

पार्वती का कहना हैं कि, कई बार आवेदन देने के उपरांत जब लेखा शाखा में बात किया, तो मुझे बेइज्जत कर नगरपालिका से निकाल दिया एवं मेरे निर्माण संबंधी दस्तावेजों को जला देने की बात मुझसे कही गई एवं द्वितिय किश्त जारी करने के बदले मुझसे नकद रकम की मांग की गई तथा बिना कमीशन दिये, तुम्हारा एक रू. जारी नहीं किया जावेगा, कहकर मुझे धमकी दिया गया एवं जिससे शिकायत करना है कर लो कहकर भगा दिया गया।

इसे भी पढ़िए -सरकारी कर्मचारियों को लगा बड़ा झटका, अब इन्हें नहीं मिलेगा HRA का लाभ, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला में क्या कुछ कहा.?

अपने आवेदन में लिखा हैं कि, मैं एक विधवा महिला हूँ, दूसरों के घरों का साफ-सफाई एवं बर्तन धोने का काम कर अपना एवं परिवार का जीवन यापन करती हू। कर्जदार मेरे घर आकर रोज मुझे गाली-गलौच करते हैं एवं बीच रास्ते में रोककर मुझे खरी-खोटी सुनाते रहते हैं। इन सब से मैं क्षुब्ध होकर मेरे मन में कई बार आत्महत्या कर लेने जैसे विचार आते रहे हैं।

इसे भी पढ़िए -SBI की दमदार स्कीम…मिल रहा हैं तगड़ा ब्याज दर, 10 हजार रुपए लगाकर पाइए 7 लाख रुपए तक का रिटर्न, जानिए डिटेल्स

अतः से निवेदन हैं कि, मेरी परेशानी को देखते हुये मुझ पर दया करें एवं दोषी व्यक्तियों के उपर कार्यवाही करते हुये मुझे इच्छा मृत्यु की स्वीकृति प्रदान करने की महान् कृपा करे।

इसे भी पढ़िए -Infinix Note 40 Pro 5G वायरलेस चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स