CG Board Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करने वाला हैं। स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद http://cgbse.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ दोनों कक्षा की टॉप 10 सूची भी बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल कल दोपहर 12:30 बजे कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं दोनों का परिणाम एक साथ घोषित किया जाएगा। दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट तैयार करने का काम पूरा हो चुका हैं।
इस साल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च 2024 से 21 मार्च तक आयोजित हुई। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 मार्च, 2024 से 23 मार्च तक चली थी। इस वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए तकरीबन 6.10 लाख विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 12 वीं में 2 लाख 62 हजार छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी और 10 वीं के लिए 3 लाख 47 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। हर साल की तरह इस बार भी 10वीं 12वीं का परिणाम एक साथ जारी होने के उम्मीद हैं।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की रिजल्ट जारी करने से पहले टोल फ्री नंबर जारी किया गया हैं। टोल फ्री नंबर 18002334363 पर 15 मई तक सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक सलाह लें सकते हैं। इसके लिए मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन टेलीमानस टोल फ्री नंबर 14416 पर 24 घंटे सातों दिन संपर्क कर परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। यहां मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, कैरियर काउंसलर डा. मोनिका साहू, मंडल के उपसचिव जेके अग्रवाल, नोडल अधिकारी डा. प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में सहायक प्राध्यापक प्रीति शुक्ला, मनीषी सिंह द्वारा परीक्षार्थियों, अभिभावकों में परीक्षा परिणाम से पहले उनके मन में आने वाले विभिन्न प्रकार के प्रश्नों, समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा रहा हैं।
बात करें CGBSE बोर्ड का रिज़ल्ट कब जारी होंगे तो कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड की रिजल्ट 9 मई 2024 को घोषित कर दिया जाएगा। इसके लिए बोर्ड की तरफ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने आदेश जारी कर दिया हैं। जिसके मुताबिक़, कल यानी 9 मई 2024 समय 12:30 को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। वही, कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के टॉपरों को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के साथ ही दोनों कक्षा की टॉपर्स की अलग-अलग सूची जारी कर दिया जाएगा।
बता दें कि, CG Board का रिज़ल्ट जारी होने के बाद बाद अगर किसी भी विद्यार्थी को लगता हैं कि, मेरा नंबर उम्मीद से कम आया हैं तो वे अपनी कॉपियों की फिर जांच या मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे। CGBSE रिजल्ट की घोषणा के समय रीचेकिंग कराने की तिथियों का भी ऐलान होगा। अमुमन 15 दिन का समय दिया जाता हैं। इसके लिए फीस का भुगतान भी करना होगा। जो विद्यार्थी 1 या 2 विषयों में फेल होंगे। उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा के जरिए पास होने का मौका मिलेगा। वहीं, 2 या 2 से अधिक सब्जेक्ट में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को फेल करार दिए जाएंगे।
ऐसे करें चेक CG Board Result 2024 का रिज़ल्ट –
– सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट http://cgbse.nic.in, http://results.cg.nic.in, http://cg.nic.in पर जाएं।
– इसके बाद होमपेज पर ‘CGBSE 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024’ के लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद, दिए गए स्थानों में अपना विवरण जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
– छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
– CGBSE 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
इन्हें भी पढ़िए –कारों की खुदरा बिक्री ने अप्रैल में मारी छलांग, जानें 30 दिनों में कितनी पैसेंजर गाड़ियां बिकीं, FADA की रिपोर्ट
गर्मी में बेहोश होने वाले शख्स को भूलकर भी न पिलाएं पानी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
Google Wallet भारत में लॉन्च, Google Pay से होगा बिलकुल अलग, कर पाएंगे ये काम
Gold-Silver Price Today: सोने में आज देखी जा रही तेजी, चांदी भी चमकी, जानिए क्या हैं भाव