शरणार्थी शिविरों में ठंड के कारण बच्चों की मौत होने की खबर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव तथा मुजफ्फरनगर एवं शामली के जिलाधिकरियों को नोटिस जारी किया।
आयोग ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ”दंगा राहत शिविरों में अत्यधिक ठंड के कारण कम से कम 40 बच्चों की मौत होने की खबरों पर एनएचआरसी ने स्वत: संज्ञान लिया है।”
वक्तव्य में आगे कहा गया है, ”खबरों में यह भी कहा गया है कि शिविरों में रह रहे लोगों के पास पर्याप्त मात्रा में कंबल तक नहीं हैं, जिसके कारण शामली और मुजफ्फरनगर में नवजातों एवं बच्चों की मौत हुई।”
आयोग ने यह भी कहा है कि यदि मीडिया में आई खबरें सही हैं तो यह नवजातों और बच्चों के अधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती हैं।
पढिए,, पुलिस को अपना मित्र समझे,, गृहमंत्रारी मसेवक पैकरा https://fatafatnews.com/?p=2417