प्रतिक्षा बस स्टैण्ड में दिया था झांसा
अम्बिकापुर
प्रतिक्षा बस स्टैण्ड में बस का इंतजार कर रहे दंपति को अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस द्वारा परेषान किये जाने की बात कहकर झांसा देने व पति को धमकी देकर महिला को अगवा कर लेने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। आज पीडि़त पति व उसके परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर इसकी जानकारी पुलिस को दी है। इस सनसनी खेज मामले सामने आने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है।
जानकारी के अनुसार विश्रामपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुम्दा के पड़रीपानी जलडेगा निवासी बुधराम पिता झरी उरांव 25 वर्ष कुछ दिन पूर्व अपने ससुराल बरियों के ग्राम भेचकी अपनी 22 वर्षीय पत्नी छुन्नी बाई के साथ आया हुआ था। जहां से दोनों 31 मार्च को वापस ग्राम पड़री पानी जाने के लिए दोनों अम्बिकापुर प्रतिक्षा बस स्टैण्ड पहुंचे और बस का इंतजार करने लगे। उसी दौरान वहां एक अज्ञात व्यक्ति पहुचा और दोनों से कहने लगा की इस तरह यहां बैठोंगे तो पुलिस पकड़कर ले जायेगी। इसलिए मैं दोनो को सुरक्षित स्थान में ले चलता हूं। अज्ञात व्यक्ति की बात सुन बुधराम डर गया और तीनो आॅटो में सवार होकर गांधी चैक पहुंचे जहां अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पत्नी को यह कहकर साथ ले जाने लगा कि घर का इंतजाम हो गया है, तुम यही रूकों। जाते हुये उसने युवक को अपना मोबाईल नम्बर दिया और देर हो जाने पर फोन करने की बात कही। लेकिन बुधराम अज्ञात व्यक्ति के साथ पत्नी को अकेला जाने नहीं देना चाहता था और कुछ दूर तक पीछा किया तो अज्ञात व्यक्ति ने उसे मारपीट की धमकी दी। जिसके बाद से अज्ञात व्यक्ति का मोबाईल भी बंद हो गया। आखिर अज्ञात व्यक्ति कौन था और युवती को लेकर कहां गया इसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। दो दिन बाद युवती की कोई खबर नहीं मिलने पर आज बुधराम परिजनों के साथ कोतवाली में पत्नी का अगवा कर लेने की षिकायत की है।