रायपुर. 2nd Installment Amount Of Mahtari Vandan Yojana Will Come Today: आज छत्तीसगढ़ के तकरीबन 70 लाख महिलाओं के लिए अच्छा दिन होने वाला हैं। दरअसल, महतारी वंदन योजना के तहत् प्रदेश के लगभग 70 लाख महिलाओं को दूसरी किस्त की राशि उनके खाते में मिलने वाली हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली हैं। आपको बता दें कि, पहले इस योजना का दूसरी किस्त की राशि 1 अप्रैल को आने वाली थी। लेकिन, बीते वर्ष के कारण अतिथियों बदलाव किया गया हैं। जिसके चलते प्रदेश के क़रीब 70 लाख महिलाओं के खाते में राशि नहीं भेजी गई हैं।
बता दें कि, देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़कर 10 मार्च को छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की शुरुआत किया था। महतारी वंदन योजना के तहत् पहली किस्त के रूप में छत्तीसगढ़ की 68.53 लाख महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से 636.44 करोड रुपए का भुगतान किया गया था। महतारी वंदन योजना के तहत् प्रदेश की महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार रूपए डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा। इस तरह हर साल 12 हज़ार रुपए महिलाओं को मिलेंगे।
इन्हें भी पढ़िए –
बीएड डिग्री वाले सहायक शिक्षकों को हाईकोर्ट से झटका, सुनाया ये बड़ा फैसला; पढ़िए पूरी खबर
CG-स्कूलों के बाद आंगनवाड़ी केन्द्रों की संचालन के Time Table बदला, अब इतने बजे से खुलेगा केन्द्र