SBI WeCare FD: यदि आप वरिष्ठ नागरिक हैं और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश कर अच्छा खासा फायदा पाना चाह रहे हैं। तो यह खबर आपके लिए फायदा का हैं। दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही ‘एसबीआई वीकेयर एफडी’ (SBI WeCare FD) में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 हैं। इस तारीख तक आप नई एफडी या मैच्योर हो चुकी एफडी को रिन्यू करा सकते हैं। आपको बता दें कि, मई 2020 में बैंक ने एसबीआई वीकेयर नाम से वरिष्ठ नागरिकों के लिए टर्म डिपॉजिट योजना शुरू की थी। शुरुआत में इसमें केवल सितंबर 2020 तक निवेश किया जा सकता था। लेकिन, बैंक ने इस एफडी स्कीम की डेडलाइन को कई बार बढ़ाया हैं।
31 मार्च को बंद हो जाएगी वीकेयर स्कीम-
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वीकेयर स्कीम (SBI WeCare FD) वरिष्ठ नागरिकों को शानदार रिटर्न हासिल होता हैं। हालांकि, इस स्कीम का लाभ लेने के लिए सिर्फ़ 20 दिन का समय शेष रह गया हैं। क्योंकि, यह एफडी स्कीम 31 मार्च 2024 को बंद होने वाली हैं।
मिल रहा हैं 7.50 फीसदी का ब्याज –
इस योजना में वरिष्ठ नागरिक (senior citizens) को आम निवेशकों से ज्यादा ब्याज ऑफर किया जाता हैं। इस योजना (SBI WeCare FD) के तहत् 5 साल से 10 साल की एफडी पर 7.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा हैं। इस स्कीम में नेट बैंकिंग या योनो ऐप (Yono App) का इस्तेमाल करके या ब्रांच जाकर एफडी बुक कर सकते हैं। इसका ब्याज हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना मिल सकता हैं।
इन्हें भी पढ़िए – Central Business District: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, छत्तीसगढ़ का सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट बनेगा IT कंपनियों का हब, मिलेगा 2000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी