अनिल उपाध्याय/सीतापुर. शिक्षा विभाग एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्कूली बच्चों में सीखने की कला विकसित करने संकुल स्तरीय बालमेला का आयोजन किया गया। संकुल केंद्र उलकिया में आयोजित इस बालमेला का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल महामंत्री एवं उपसरपंच उलकिया रंजीत गुप्ता ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे बहुत मासूम और कोमल होते है। इन्हें स्कूलों में पढ़ाई के दौरान शिक्षक जिस सांचे में ढालना चाहे ढल जाते है। यही बच्चे आगे चलकर समाज की दिशा और दशा तय करते है।
उन्होंने कहा कि, बालमेला सीखने का उत्सव है। यहाँ बच्चे अपनी हुनर एवं प्रतिभा को खुलकर सामने रख सकते है। इस अवसर पर बालमेला में शिक्षको द्वारा विभिन्न कार्नर के तहत भाषा कार्नर, साइंस कार्नर, सामाजिक विज्ञान कार्नर, गणित कार्नर के साथ खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके अलावा पेपर क्राफ्ट कला, फेस पेटिंग में तिरंगा, तितली, फूल जैसा आकर्षक पेंटिंग समेत टोपी मुखौटा बनाने का तरीका बच्चों को सिखाया गया। बालमेला के दौरान कुम्हार द्वारा शिक्षक एवं बच्चों को मिट्टी के बर्तन एवं खिलौना बनाना सिखाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। जिसमे स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर एबीईओ महेश सोनी बीआरसी रमेश सिंह बीआरपी प्रेम गुप्ता संकुल समन्वयक सुशील मिश्र प्राचार्य मोहन शास्त्री लुकास तिर्की शैक्षणिक समन्वयक विनोद यादव राजेश गुप्ता सिराज खान अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के ज्ञानप्रकाश चंद्रभान सौरभ राकेश समेत शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्कूली बच्चों उपस्थित थे।
इस अवसर पर बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर, एबीईओ महेश सोनी, बीआरसी रमेश सिंह, बीआरपी प्रेम गुप्ता, संकुल समन्वयक सुशील मिश्र, प्राचार्य मोहन शास्त्री, लुकास तिर्की, शैक्षणिक समन्वयक विनोद यादव, राजेश गुप्ता, सिराज खान, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के ज्ञानप्रकाश, चंद्रभान, सौरभ, राकेश समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
इन्हें भी पढ़िए – PM Kisan Yojana: खत्म हुआ इंतजार! पीएम मोदी आज इतने बजे जारी करेंगे किसान सम्मन निधि की 16वीं किस्त