रायपुर. Dhan Bonus In Chhattisgarh: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने छत्तीसगढ़ के किसानों के हित में बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा हैं कि, छत्तीसगढ़ के किसानों को कृषक उन्नति योजना के तहत् धान बोनस यानि अंतर की पैसा मिलेगा। सीएम साय ने अपने संबोधन में कहा कि, विरोधी दल के लोगों को लग रहा होगा कि, एकमुश्त भुगतान कब होगा? तो मैं बता दूं कि, एकमुश्त भुगतान और अंतर की राशि की व्यवस्था हो गई हैं। प्रदेश के सभी किसानों को 917 रुपए प्रति क्विंटल की दर से अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा जिसकी व्यवस्था हमारी सरकार द्वारा कर ली गई हैं। Dhan Bonus In Chhattisgarh
जानिए क्या हैं कृषक उन्नति योजना-
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा किसानों को फायदा दिलाने के लिए कृषक उन्नति योजना (Krshak Unnati Yojana) लागू कर दी गई हैं। इस योजना के तहत् किसानों को धान खरीदी की अंतर राशि या बोनस का भुगतान किया जाएगा। धान खरीदी अंतर राशि भुगतान करने के लिए ही वर्तमान सरकार द्वारा कृषक उन्नति योजना (Krshak Unnati Yojana) को लागू की गई हैं। इससे पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा किसान न्याय योजना शुरू की गई थी। राज्य सरकार के द्वारा धान खरीदी की समर्थन मूल्य के अतिरिक्त राशि को योजना बनाकर भुगतान किया जाता हैं। Dhan Bonus In Chhattisgarh
इतने किसानों को मिलेगी कृषक उन्नति योजना का लाभ-
राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ा अनुसार, विपणन वर्ष 2023-24 में प्रदेश के लगभग 24 लाख 72 हजार से अधिक किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बिक्री किए हैं। इन किसानों को वर्तमान में प्रति क्विंटल 2183 रु. के दर से पैसा का भुगतान किया गया हैं। धान खरीदी की समर्थन मूल्य के अतिरिक्त राशि जो प्रति क्विंटल 917 रु. हैं। इस पैसा को पंजीकृत विपणन वर्ष 2023-24 में सभी 24 लाख 72 हजार किसानों को जारी की जाएगी। किसानों को बोनस राशि का भुगतान बेचे गए धान पर प्रति क्विंटल 917 रु. दी जाएगी। Dhan Bonus In Chhattisgarh
इन्हें भी पढ़िए – पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त चाहिए.. तो ये 5 काम जरूर कर लें.!
छत्तीसगढ़: ‘मंडप सजा था, लोग नाच गा रहे थे‘… प्रशासन ने रुकवाई शादी, जानिए वजह
DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 4% बढ़ेगा महंगाई भत्ता, जानें कब खाते में आएगा पैसा