मनेंद्रगढ़. सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, भारत सरकार द्वारा परंपरागत कारीगरों एवं शिल्पकारों की विश्वकर्मा के रूप में पहचान कर उनका कौशल उन्नयन करने, उनकी योग्यता एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु आधुनिक औजार, टूलकिट प्रदान करने संपाश्र्विक मुक्त ऋण (collateral free loan) प्रदान करने, उन्नति के लिए विभिन्न बाजारों से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रारंभ किया गया है।
योजनांतर्गत प्राप्त आवेदनों का प्रथम चरण सत्यापन संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा ऑनलाइन किया जाना है अतः सरपंच अपना ऑनबोर्डिंग/पंजीयन अनिवार्य रूप से करावें। जिससे कि अपने ग्राम पंचायत के आवेदकों को लाभांवित कर सके। सरपंच तथा आवेदकों के ऑनलाइन/निःशुल्क पंजीयन के लिए विकासखण्डवार सुविधा केन्द्र का निर्धारण किया गया है।
विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में सुविधा केन्द्र जनपद पंचायत बैकुंठपुर प्रातः 8:00 से 10:00 बजे तक, लोक सेवा केन्द्र ओडगी नाका में प्रातः 10:00 बजे से सायं 08:00 बजे तक मो. इकबाल से मो. 88395-47446 पर, लोक सेवा केंद्र एसबीआई पटना के पास प्रातः 08:00 बजे से सायं 08:00 बजे तक लोक सेवा केंद्र एसबीआई पटना के पास प्रफुल पटेल मो. 87178-40780 पर, विकासखण्ड खड़गवां लोक सेवा केन्द्र बचरा पोडी के पास प्रातः 08:00 बजे से सायं 08:00 बजे तक टिकेश कुमार मो. 70897-75774 पर, मनेन्द्रगढ़ लोक सेवा केन्द्र कलेक्टोरेट के सामने प्रातः 08:00 बजे से सायं 08:00 बजे तक रीना पाण्डेय मो. 81033-24221 पर, विकासखंड भरतपुर लोक सेवा केन्द्र जनकपुर में प्रातः 08:00 बजे से सायं 08:00 बजे तक मो. 9131208409 पर, विकासखंड सोनहत पंचायत कटगोडी, ग्रामीण बैंक के पास कटगोडी में प्रातः 08:00 बजे से सायं 08:00 बजे तक रितेश साहू मो. 97539-61511 पर तथा आईसेक्ट सोनहत में प्रातः 08:00 बजे से सायं 08:00 बजे तक मोबाइल नम्बर 738988425 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
इसे भी पढ़िए – चाहकर भी कोई अब नहीं कर पाएगा आपका ADHAR CARD का गलत इस्तेमाल, बस SMS से करें ये काम, जानिए पूरा प्रोसेस