अम्बिकापुर
आज छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पेश किये गए डॉ रमन सिंह के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी सरगुजा के जिला अध्यक्ष श्री अखिलेश सोनी जी ने बताया की विगत दिनों भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गए आम बजट में गाँव, गरीब और किसानों को विशेष महत्व दिया गया है। आज छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पेश किये गए बजट में सुखी अन्नदाता, समावेशी विकास, संचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन और सक्षमता जैसे संवेदनशील मुद्दों पर विशेष ध्यान देने से यह सपष्ट हो गया है कि भाजपा की सरकार केंद्र में हो या प्रदेश में हमेशा से ही गाँव, गरीब और किसान के विकास के लिए कृत संकल्पित है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज पेष कियेे गये बजट में डेयरी उत्पादों से वैट समाप्त करते हुए घी, पनीर और खोया सस्ते किये गये, स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देते हुए सफाई सामग्री सस्ता करते हुए वैट मुक्त किया गया है, स्टील पर 60 प्रतिशत तक वैट कम करके पांच से दो प्रतिषत वैट किया गया स्टील सामान सस्ता हुआ है.
सिचाईं क्षेत्र में रकबा 83 हजार हेक्टेयर करने का लक्ष्य रखते हुए 2564 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, स्कूल शिक्षा के लिए 11,144 करोड़ रुपए का प्रावधान, सुरक्षा के दृष्टी से 4 नए बटालियन का निर्माण किया जायेगा जिसमें राज्य द्वारा 3000 जवानों के भर्ती का प्रावधान शामिल है, पुलिस स्थापना हेतु 1000 पद का प्रावधान किया गया है ’’2022 तक सबके लिये आवास’’ मिशन के अंतर्गत 1 हजार 900 करोड़ रुपए की स्वीकृत परियोजनाओं से 26 हजार आवास निर्मित किये जायेंगे। सरगुजा जिले में 100 बिस्तर का अस्पताल का प्रावधान, सरगुजा में मेडिकल कॉलेज के भवन एवं अस्पताल हेतु 24 करोड़ 50 लाख रुपए का प्रावधान, सरगुजा में विज्ञान केन्द्र की स्थापना का प्रावधान, उदयपुर और लुण्ड्रा में आई.टी.आई. की स्थापना हेतु प्रावधान, बस्तर एवं सरगुजा के विश्वविद्यालयों में 20 करोड़ रुपए की लागत से भवनों के निर्माण का प्रावधान जैसे बजटों से आम उपभोक्ताओं को राहत देते हुए विकास और रोजरोंन्मुखी प्रावधान किये गये है जिससे निश्चित ही सरगुजा जिला सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि आएगी