पर्यावरण जागरूकता हेतु साईकल रैली आयोजित

संसदीय सचिव श्रीमती पावले ने हरी झ्ाण्डी दिखाकर रैली को किया रवाना

बैकुण्ठपुर

पर्यावरण जागरूकता के लिए जिले के राश्ट्रीय मार्ग 43 ग्राम लाई से आठ किलोमीटर दूर पवित्र हसदेव नदी के तट पर स्थित अमृतधारा के लिए साइकिल रैली आयोजित की गई। छत्तीसगढ़ षासन में वन विभाग के संसदीय सचिव श्रीमती चम्पादेवी पावले ने हरी झ्ण्डी दिखाकर रैली को अमृतधार के लिए रवाना किया । कलेक्टर श्री एस प्रकाष, जिले के पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.ध्रुव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजीव झ्ाा ने आठ किलोमीटर साइकिल चलाकर लोगो को पर्यावरण जागरूकता का संदेष दिया। index

साइकिल रैली में स्कूल छात्र-छात्राए, जिले के वरिश्ठ अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक सहित बडी संख्या में ग्रामीणजनों ने भी भाग लिया। जिले में छः मार्च से दो दिवसीय अमृतधारा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन मंे आम नागरिकों द्वारा बढचढ कर हिस्सा लिया जा रहा है। कलेक्टर श्री प्रकाष ने लोगो को पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होनें कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए देष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिषन के तहत स्वच्छता अभियान का संचालन किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि आने वाले दिनों जिले को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाया जायेगा। इसके लिए उन्होनें लोगो को षौचालय का निर्माण करने और उसका नियमित उपयोग करने की समझ्ााईष दी।