रायपुर. Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में 1 मार्च 2024 से ‘महतारी वंदन योजना’ लागू हो जाएगी। इस योजना के तहत् प्रदेश की 21 वर्ष से अधिक विवाहित महिलाओं को प्रति माह 1 हजार रुपए मिलेंगे यानी सालाना 12 हजार रुपए की राशि डीडीबी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से दी जाएगी। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने लिए पात्र महिलाएं 5 फरवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक राज्य सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के लिए जारी आधिकारिक वेबसाइट http://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in और मोबाईल ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
महतारी वंदन योजना में पात्र महिलाएं ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भौतिक सत्यापन करवाना होगा। इसके लिए ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए अलग अलग अधिकारियों का ड्यूटी लगाई गई हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत और परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से सत्यापन करवाना होगा। वहीं, नगर निगम क्षेत्रों के हितग्राहियों को सीएमओ नगरीय निकाय एवं परियोजना अधिकारी/ जिला कार्यक्रम अधिकारी से सत्यापन कराएंगे।
महतारी वंदन योजना के तहत् पात्र महिलाओं को 8 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को राशि का भुगतान आधार लिंक डीबीटी (Direct Benefit Transfer) आधारित बैंक खाते में किया जाएगा।
इसे भी पढ़े –
महतारी वंदन योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए PDF फाइल को डाउनलोड करें।