अम्बिकापुर
अपर कलेक्टर ने दिये त्वरित निराकरण के निर्देष
प्रति सप्ताह सोमवार को जिला कार्यालय में होने वाले जनदर्षन के दौरान आज कुल 54 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अपर कलेक्टर एस.एन.राम द्वारा मांग एवं षिकायतों से सम्बन्धित आवेदनों का निराकरण किया गया तथा कुछ आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देष दिए गए हैं।
जनदर्षन के दौरान आज अम्बिकापुर जनपद अंतर्गत खैरबार निवासी धरमसाय ने उसके काबिज भूमि को अन्य लोगाे के द्वारा षड़यंत्रपूर्वक लेने की कोषिष करने के संबंध में विस्तारपूर्वक आवेदन प्रस्तुत किया है। इस हेतु उसने प्रषासन से प्राप्त ‘‘अधीन वन भूमि के लिए हक’’ संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया है। ग्रामवासियों द्वारा भी धरमसाय के पक्ष में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। थर्मल पावर परियोजना में सहायक अभियंता श्री दिनेष कुमार भगत की पत्नी श्रीमती अनुपमा भगत द्वारा पति की मृत्यु होने पर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन किया गया।
मैनपाट विकासखण्ड के पथरई ग्राम निवासी बाना लकड़ा ने अपनी भूमि पर उद्यानिकी विभाग में कार्यरत निरंजन भोय द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा करने, ग्राम पंचायत उड़ुमकेला के 30 ग्रामवासियों ने कोरवापारा से सामरपानी तक बिजली की उपलब्धता सुनिष्चित कराने, नवानगर निवासी देवन्ती एवं प्रियन्ती ने मुआवजा राषि उनके नाम से बनाए जाने, महामाया स्वयं सहायता समूह खैरबार की सदस्यों द्वारा कोई ऋण नहीं लेने के बावजूद ऋण राषि का नोटिस प्राप्त होने, पेंषनर श्रीमती बेर्नादेत्त एक्का द्वारा अपने स्वर्गीय पति के नाम से समयमान वेतनमान देते हुए उस राषि को पेंषन में जोड़ने, ग्राम पंचायत मोतीपुर एवं अन्य 25 ग्रामवासियों द्वारा मोतीपुर के आश्रित ग्राम बरगई में शासकीय आबादी भूमि को अन्य लोगों द्वारा कब्जा करने पर भूमि का सीमांकन करने, जय माॅ दुर्गा महिला स्व सहायता समूह ससकालो की अध्यक्ष द्वारा मध्यान्ह भोजन की राषि प्रदान करने, ग्राम सहायक चित साय की पत्नी एवं पेंषनर श्रीमती गुलापति द्वारा छठवें वेतनमान के अनुसार पेंषन देने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। श्रीमती गुलापति ने बताया है कि उनके पति मैनपाट जनपद के कुनिया पंचायत से सेवानिवृत हेुए किन्तु आज पर्यन्त जी.पी.एफ एवं अन्य राषि प्राप्त नही हुई है।
जनदर्षन के दौरान आज बकिरमा ग्राम निवासी ललमनिया बाई ने उसकी भूमि पर स्थित बांस को अन्य लोगों द्वारा चोरी से काटे जाने, लब्जी ग्राम निवासी 72 वर्षीय श्रीमती फूलो बाई ने विधवा पेंषन एवं वृद्धा पेंषन प्राप्त करने, सायर ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक श्री अमित चेतन सोनी का चुनाव प्रचार-प्रसार करने के कारण त्याग पत्र स्वीकार करने, खनिज शाखा अम्बिकापुर में सिपाही रामचरण सतनामी की मृत्यु हो जाने के कारण पुत्र मनहरन सतनामी द्वारा अनुकंपा नियुक्ति हेतु, लखनपुर जनपद अन्तर्गत बेलदगी भण्डारपारा निवासी धनी राम केवट द्वारा अपने स्वामित्व की भूमि का सीमांकन करने, लिबरा ग्राम पंचायत के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केन्द्र कवर पारा के अधूरे भवन को पूर्ण करने के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए है।