CG Ration Card Ka Navinikaran: छत्तीसगढ़ में नए सरकार का गठन होते ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का काट-छाठ का प्रक्रिया शुरू कर दिया गया हैं। इसी कड़ी में खाद्य विभाग ने राशन कार्ड का नवीनीकरण करने का शुरू कर दिया हैं। सरकार राशन हितग्राहियों को ध्यान में रखते हुए और राशन कार्ड का नवीनीकरण (Ration Card Renewal) को आसान करने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन (Offline And Online) दोनों तरीके से सुविधा उपलब्ध कराया हैं। इतना ही नहीं सरकार राशन कार्ड का नवीनीकरण के लिए मोबाइल एप्लीकेशन (Mobile App) भी बनाया हैं। जिसके जरिए छत्तीसगढ़ के सभी राशन हितग्राही घर बैठे अपने मोबाइल फोन से सरकार द्वारा निर्धारित समय पर राशन कार्ड का नवीनीकरण कर सकते हैं। आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में 76.94 लाख राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा। नवीनीकरण प्रक्रिया 25 जनवरी से 29 फरवरी तक चलेगा।
राशन कार्ड नवीनीकरण का उद्देश्य –
छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड का रिन्यूअल हर 5 साल में होता हैं। ये प्रक्रिया ठीक नए सरकार का गठन के बाद शुरू होता हैं। नवीनीकरण का मुख्य उद्देश्य राशन वितरण की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को रोक लगाना हैं। जिससे राशन कार्ड लाभार्थियों को बिना किसी प्रकार के समस्या के राशन मिलता मिले। इसलिए सरकार द्वारा पात्र लाभार्थियों को नए राशन कार्ड जारी किए जाते हैं और अपात्र राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड को काट दिए जाते हैं। आपके बता दे कि, राशन कार्ड धारक द्वारा राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं करवाने पर राशन बंद कर दिया जाता हैं।
ऐसे करें अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण-
राशन कार्ड का नवीनीकरण दो तरह से आप कर सकते हैं ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन। यदि आप ऑनलाइन और घर बैठे करना चाहते हैं तो नीचे बताइए बातों को फॉलो करें-
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद होम पेज पर जाकर राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु apk डाउनलोड करें। (हितग्राही द्वारा) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. क्लिक करते ही आपके फोन में मोबाइल एप डाउनलोड हो जाएगी।
4. अब इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करें।
5. अपना मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें और फिर लॉगिन करें।
6. अब मोबाइल ऐप को खोले और राशन कार्ड नवीनीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करें।
7. अब आपसे मांगे की जानकारी दर्ज करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस तरह से आप ऑनलाइन छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अगर किसी राशन कार्ड हितग्राही के पास मोबाइल फोन नहीं हैं तो वो ऐसा मत सोचे की उसका राशन कार्ड नहीं बनेगा, ऐसे हितग्राही राशन दुकान पर जाकर ऑफलाइन मोड़ पर सेल्समेन से राशन कार्ड का नवीनीकरण करवा सकता हैं।