CG BREAKING: राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् 24.52 लाख किसानों को 1895 करोड़ रुपए की तीसरी किश्त जारी…

Rajeev Gandhee nyay yojana: छत्तीसगढ़ के किसानो के लिए यह जरूरी समाचार हैं। यह समाचार उनके के लिए खास इसलिए हैं क्योंकि, जिसका इंतज़ार किसान बेसब्री से कर रहे थे। उसे छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने पूरी कर दी हैं। दरअसल, किसानों को मिलने वाली राजीव गांधी न्याय योजना के तहत् पैसा का तीसरा किस्त जारी कर दिया गया हैं। यह राशि प्रदेश के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम सुमाभाठा में आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत 24.52 लाख किसानों को 1895 करोड़ रुपए की तीसरी किश्त जारी की।

Random Image
1695885634 d99bd37c6d8c743d30d54259296768018942580