Viral Video: दिल्ली मेट्रो में जवान फिल्म के गाने पर लड़की ने किया जमकर डांस, वीडियो हुआ वायरल

0
1705
Spread the love

Jawan Song Viral Video: हालही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वीडियो में शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की एक गर्ल फैन ने भरी दिल्ली मेट्रो ट्रेन के अंदर ‘बेकरार करके हमें’ की धुन पर नाचते हुए दिखाया गया हैं। देखिए विडियो –

इस वीडियो में नजर आ रहा हैं कि, लड़की जवान फिल्म में शाहरुख के बैंडेड लुक में हैं और दिल्ली मेट्रो के अंदर डांस कर रही हैं। इस दौरान मेट्रो के अंदर कई अन्य यात्री भी मौजूद हैं जो इस लड़की को डांस करते हुए देख रहे हैं। यह वीडियो ‘sahelirudra’ नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया हैं। इंस्टाग्राम पर कई लोगों ने इस वीडियो को देखा हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं।

बैंडेड लुक में दिख रही लड़की का वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया हैं- ‘लेडी जवान।’ इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘इतना कॉन्फिडेंस हैं तो मानना पड़ेगा।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इतनी भीड़ के सामने डांस कर पाना अपने आप में बहुत बड़ी बात हैं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘बहन तुमको अपने आप को देखकर हंसी क्यों नहीं आती?’

बता दें कि, दिल्ली मेट्रो के अंदर कई तरह की हरकतों का वीडियो अक्सर वायरल होता रहता हैं। कई बार आपत्तिजनक हरकतों का वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर लोग दिल्ली मेट्रो प्रबंधन की खिंचाई भी करते हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यात्रियों से हमेशा अनुशासन में रहकर यात्रा करने और जरूरी नियमों के पालन की अपील करता रहता हैं।

About The Author