जांजगीर-चाम्पा। महामहिम राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत शिक्षकों का पीसीसी सचिव राघवेन्द्र पाण्डेय ने शाल श्रीफल और पेन भेंटकर स्वागत किया, अपने कर्तव्य का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने वाले छत्तीसगढ़ के सलेक्टेड शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन में महामहिम राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने राज्य शिक्षक पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया है। जांजगीर-चांपा से अनुराग तिवारी, राजेश सूर्यवंशी, कोरबा से मुकुंद उपाध्याय और सक्ति से पुष्पेंद्र कौशिक और मीरा देवांगन राज्यपाल द्वारा पुरस्कार पाने के बाद अपने गृह जिला लौटते समय समाजसेवी एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राघवेन्द्र पाण्डेय से सौजन्य भेंट करने उनके निवास कुटरा हाऊस पहुचे थे तथा शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक पं देवी प्रसाद पाण्डेय की उपस्थिति में पीसीसी सचिव पाण्डेय को गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद देर रात अपने निवास पहुंचे शिक्षकों का राघवेन्द्र पाण्डेय ने मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई दिया तथा शाल श्रीफल और पेन भेंटकर उनका स्वागत किया तथा भविष्य में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मान प्राप्त होने के लिए भी अग्रिम में बधाई और शुभकामनाएं दिया है ।