आज दिनांक 25 दिसम्बर 2013 को भारतीय जनता पार्टी अम्बिकापुर नगर मण्डल के द्वारा भाजपा कार्यालय संकल्प भवन में माननीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा के नीवं का पत्थर कहे जाने वाले बुर्जुगों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा संभागीय संगठन मंत्री विधान चन्द्र कर एवं हस्तषिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह मेजर थे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ट नेता व हस्तषिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मा. अनिल सिंह मेजर ने कहा कि 25 दिवस को सुषासन दिवस के रूप में मनाया जाता है हमारे लिए सुषासन का अर्थ है मा. अटल बिहारी वाजपेयी जी के बनाये हुए रास्ते पर चलकर जनता की सेवा करना, उन्होने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी कुषल नेतृत्वकर्ता के साथ एक कुषल प्रषासक भी है जिसे उन्होने पोखरन का परमाणु विस्फोट कर पूरे विष्व में भारत देष का स्वाभिमान बढ़ाया। इसी अवसर पर पूर्व गृह मंत्री माननीय प्रभुनारायण त्रिपाठी जी, पूर्व विधायक देवेष्वर सिंह एवं श्रीमती उमा सिंह ने अपने अनुभव कार्यकर्ताओं के बीच बाटा व अपना मार्ग दर्षन दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि मा. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लागु कर ग्रामीणों के प्रति अपना स्नेह प्रकट किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण मण्डल के अध्यक्ष राजकुमार बंसल ने दिया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं जनसंघ के समय के पदाधिकारियों एवं नेताओं जिसमें श्री प्रभुनारायण त्रिपाठी, श्री देवेष्वर सिंह, श्री सेवाराम अग्रवाल, श्री नन्दलाल अग्रवाल, श्री बलवीर सिंह बाबरा, श्री केषव चैबे, श्री उमाषंकर त्रिपाठी, श्री सागरमल सोनी, श्री रामवतार सोनी, श्री रामषरणराम, श्री हरवंष गुप्ता, श्री रामप्रसाद साहु, श्री श्यामकष्यप बेचेन, श्री पी.आर.कष्यप, श्री जयभगवान अग्रवाल, श्री देवषरण ठाकुर, श्री रोषनलाल अग्रवाल, श्री सदाषिव सिंह, श्रीमती उमा सिंह, श्रीमती उमा सिंह, श्री जगदीष अग्रवाल, श्री डी.एन. पाण्डेय, सरदार त्रिलोक सिंह को साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 89 किलो. बुंदी केक काटकर खुषी बनाई गई एवं गांधीनगर बालश्रमिक आश्रम के बच्चो मिठाईयां बाटी गई। कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री तजिन्दर सिंह बग्गा ने एवं आभार नगर उपाध्यक्ष मधुसुदन ने किया।
इस अवसर पर अम्बिकेष केषरी, ललन प्रताप सिंह, प्रषांत शंकर सिंह, कांषीनाथ तिवारी, मुरारीलाल बंसल, बलराम जायसवाल, करता राम गुप्ता, हरपाल सिंह भामरा, संतोष दास, मनोज गुप्ता, रविन्द्र गुप्त भारती, श्रीमती किरण मिश्रा, श्रीमती माया मिश्रा, श्रीमती सावित्री जायसवाल, संजय गुप्ता बोड़ा, नवनीकांत दत्ता, निष्चल सिंह, जन्मेजय मिश्रा, श्रीमती मंजुषा भगत, मधुसुदन शुक्ला, आकाष गुप्ता, हरमिन्दर सिंह, संजय अग्रवाल, अषोक सोनवानी, कैलाष ठाकुर, देवकी त्रिपाठी, श्रीमती शकुन्तला पाण्डेय, श्रीमती आषा शुक्ला, श्रीमती गिरजा ठाकुर, श्रीमती सीमानागभीरे, संतोष गुप्ता, चन्द्रषेखर सोनी, कृष्णा ठाकुर, शैलेष सिंह सहित मोर्चा एवं प्रर्कोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।