Ambikapur News: शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाने की मांग को लेकर युवाओं ने खाद्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

फ़टाफ़ट न्यूज़/सीतापुर || अनिल उपाध्याय

सरगुजा…शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 2023 में पद बढ़ाने की मांग करते हुए युवाओं ने खाद्यमंत्री अमरजीत भगत को ज्ञापन सौंपा। जिसमे उन्होंने 10 हजार पद बढ़ाने की मांग की हैं। ताकि सभी वर्ग के युवाओं को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का लाभ प्राप्त हो सके।

प्राप्त जानकारी अनुसार, प्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 2023 जारी हैं। जिसमे प्रदेश सरकार द्वारा 12489 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जानी हैं। जिसमे से 8 हजार पदों पर केवल अजजा वर्ग की भर्ती होनी हैं। शेष पदों पर सामान्य, पिछड़ा एवं अजा वर्ग के अभ्यर्थियों को भरा जाना हैं। जिससे इन वर्गों से आने वाले युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। उनका कहना हैं कि, पात्रता होने के बाद भी उन्हें सरकारी नौकरी से वंचित होना पड़ रहा हैं।

युवाओं का कहना हैं कि, प्रदेश में शिक्षकों के 70 हजार पद रिक्त हैं। जिसका सीधा प्रभाव शिक्षा व्यवस्था पर पड़ रहा हैं। शिक्षकों के अभाव में बच्चो की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं। जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा 10 हजार नए पदों की वृद्धि की जाए। जिससे अजजा के अलावा अन्य सभी वर्गों का भला हो सके। इस संबंध में शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत को ज्ञापन सौंपते हुए 10 हजार पद बढ़ाने की मांग की हैं।

ज्ञापन सौंपने के दौरान सौरभ सोनी विमलेश हरिवंशी इमरान खान रोहित सोनी दीपक पांडेय रूपम सोनी प्रमोद प्रधान दीपक गुप्ता आदि उपस्थित थे।