जांजगीर चांपा। जिला मुख्यालय के लिंक रोड तुलसी भवन के बाजू कृष्णा प्लाजा कमर्शियल कांप्लेक्स में स्थित ताज वेकेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 2 मई से संचालित है. कंपनी सेल्स एवं प्रमोशन के नाम पर शहर के पब्लिक प्लेस में लोगों को फ्री में कूपन देती है फिर बाद में कंपनी के स्टाफ द्वारा कॉल करके कूपन लकी ड्रा में सेलेक्ट हुआ है बोलते हुए ऑफिस विजिट करने को कहा जाता है. कंपनी के स्टाफ द्वारा यह भी कहा जाता है कि आपका कूपन लकी ड्रा में चयन हुआ है आपको गिफ्ट प्राप्त हुए हैं. और आपको अपने फैमिली के साथ ऑफिस में आना है. इस कॉल के बाद लोग ऑफिस पहुंचते हैं और लकी ड्रा के बारे में जानकारी लेते तब कंपनी के अन्य स्टाफ द्वारा लोगों को यह बताया जाता है कि उनकी कंपनी टूर एंड ट्रैवल की है और टूर कराने के लिए अलग-अलग डेस्टिनेशन चयन करने की बात बोलती है. वही टूर एंड ट्रैवल कराने के एवज लाखों रुपए की डिमांड करती है. साथ ही छोटा सा गिफ्ट भी देती है. अब इसमें समझने वाली बात यह है कि लोगों को यह कहा जाता है कि कंपनी सिर्फ होटल का चार्ज लेगी लेकिन टूर के लिए आना जाना,खाना पीना सब स्वयं के खर्च करने होंगे. वही कंपनी अलग-अलग पैकेज में अपना स्कीम बताती है. शहर के लोग फैमिली के साथ ऑफिस पहुंच रहे हैं . लोगो ने बताया कि कंपनी स्किम लेने के बाद एग्रीमेंट करा रही है. कंपनी के बारे में कितनी सच्चाई है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा. हालांकि कंपनी के सारे स्टाफ बाहर के है. वहीं कुछ महिला स्टाफ लोकल शहर के है. रोज 10 से 15 फैमिली इस कंपनी में जानकारी के लिए पहुंच रहे हैं . कंपनी के स्टाफ के द्वारा बताया जा रहा है कि इनके कई ब्रांच और अन्य जिले में भी हैं वही यह एक रजिस्टर्ड कंपनी है किसी प्रकार की कोई फ्रॉड, चिटफंड कंपनी नहीं. इनके बात में कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है. किसी भी कस्टमर को लकी ड्रा चयन होने के नाम पर प्रलोभन देकर ऑफिस बुलाया जा रहा है और अपने कंपनी के पैकेज के बारे में जानकारी दिया जा रहा है।