CG NAUKRI: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अलग-अलग तारीखों में भर्ती की जाएगी। पहली भर्ती, जगदलपुर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जगदलपुर में सुजुकी मोटर्स गुजरात प्राईवेट लिमिटेड द्वारा लगभग 500 पदों हेतु 11 मई को सुबह 9.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया हैं। सभी शासकीय-निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में वर्ष 2017 से 2022 तक उत्तीर्ण व्यवसाय विद्युतकार, फिटर, डीजल मैकेनिक, मशीनिष्ट, टर्नर, वेल्डर, मोटर मेकेनिक, टेक्टर मैकेनिक, टुल एंड डाई, पेन्टर जनरल एवं सीओई (आटोमोबाईल ) में प्रशिक्षणार्थी उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होकर अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
दूसरी भर्ती, उत्तर बस्तर कांकेर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत तकनीकी सहायक के 09 पदों पर संविदा भर्ती के लिए जिला पंचायत कांकेर द्वारा पात्र एवं निर्धारित अर्हताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से 29 मई 2023 के सायं 5.30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया हैं। विज्ञापन की शर्ते, शैक्षणिक योग्यता एवं आवेदन फॉर्म व नियुक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कांकेर जिले की वेबसाईट http://www.kanker.gov.in में अपलोड किया गया हैं। जहां से जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता हैं। अवलोकन के लिए इसे जिला पंचायत कांकेर के सूचना पटल भी चस्पा की गई हैं। जिले के इच्छुक आवेदक अपने आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिला उत्तर बस्तर कांकेर के पते पर पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
तीसरी भर्ती, नारायणपुर जिला रोजगार अधिकारी एम एल अहिरवार ने बताया कि, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर में दो दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 10 मई एवं 11 मई को समय सुबह 11 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर में किया जावेगा। इसके तहत सिक्यूरिटी गार्ड के लिए 10वीं उत्तीर्ण, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर के लिए ग्रेजुएट एवं एन सी सी, ए.एस.ओ के लिए ग्रेजुएट एवं एन सी सी, हाउसकीपिंग के लिए 8वीं, ड्राइवर एवं कुलीस के लिए 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा कुल प्राप्त (600) रिक्तियों के आधार पर भर्ती किया जावेगा। इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ कोविड- 19 नियमों का पालन करते हुए आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जावेगा, जिसकी सूची फोन के माध्यम से आवेदक को दिया जायेगा।
चौथी भर्ती, सूरजपुर भारत सरकार जनजाजीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रदेष में संचालित एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालयों के संचालन के लिए गठित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति रायपुर छत्तीसगढ़ के अंतर्गत जिला में संचालित एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालयों मं शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अस्थाई रूप से मानदेय पर अध्यापन कार्य के लिए अतिथि षिक्षकों को कलेक्टर दर पर (फ्रेष अभ्यर्थी, सेवा निवृत्त षिक्षकों) की व्यवस्था हेतु पात्र अभ्यर्थियों से ऑलाईन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। विज्ञापन का विस्तृत विवरण विभाग के वेबसाईट http://eklavya.cg.nic.in/ या जिले के वेबसाइट https://surajpur.nic.in/ पर अवलोकन किया जा सकता हैं।