जबलपुर में जहरीले जहरीले से सांपों को अपनी उंगलियों पर नचाने वाले सर्प विशेषज्ञ इस बार आखिरकार कोबरा के कहर से नहीं बच सके। सांप पकड़ने वाले सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को कोबरा सांप ने डस लिया। ये पूरी घटना शुक्रवार रात 7 बजे की है।
दरअसल, गढ़ा निवासी गजेंद्र दुबे को सूचना मिली थी कि भेड़ाघाट स्थित जिलेटिन फैक्टरी में करीब 3 फीट लंबा कोबरा सांप आतंक मचा रहा है। जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे आनन-फानन भेड़ाघाट स्थित जिलेटिन फैक्टरी पहुंचे थे। जहां वह करीब 3 फुट लंबे कोबरा का रेस्क्यू कर रहे थे। इसी दौरान गजेंद्र दुबे जो हर बार बड़े से बड़े और छोटे से छोटे हर तरह के सांप को अपने इशारे पर नचाया करते थे लेकिन इस बार शायद वो सांप का इशारा नहीं समझ पाए या फिर कोबरा ने इस बार उनका इशारा मानने से कर कर दिया और सर्प विशेषज्ञ के बाएं हाथ में अचानक डस लिया।
बताया जाता है कि, सर्प के डसने के बाद सर्प विशेषज्ञ बेहोश हो गए। आनन-फानन में उन्हें मेडिकल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर होने के कारण अब उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
देखिए वीडियो –