सूरजपुर
छः दिवसीय उद्यमिता विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम में सफल उद्यमी के गुण एवं उद्यम के क्षेत्र में विस्तृत जानकारी दी गई
राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन सूरजपुर के प्रायोजन एवं छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा आयोजित छः दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं 28 जनवरी 2016 से 02 फरवरी 2016 एवं 06 फरवरी 2016 से 11 फरवरी 2016 तक आयोजित कार्यक्रम समापन किया गया। आज समस्त हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर हितग्राहियों को वित्त विवरण, उद्यम प्रबंध, बैंकिग गतिविधियों की जानकारी दी गई साथ ही हितग्राहियो को सफल उद्यमी के गुण एवं उद्यम के क्षेत्र में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अवसर पर नगरपालिका परिषद सूरजपुर अध्यक्ष थलेश्वर साहू एवं उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं पार्षद राजेष साहू, अपर कलेक्टर एम.एल घृतलहरे सिटी प्रोजेक्ट आॅफिसर सिटी मिषन प्रबंधन इकाई सूरजपुर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद सूरजपुर के जी.पी. कुलमित्र सहित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष साहू द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमिता के माध्यम से रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु अग्रसर होने की बात कही एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। उपाध्यक्ष अग्रवाल द्वारा स्वच्छ भारत मिषन में योगदान देते हुए अपने स्वरोजगार को बढ़ाने की बात कही। अपर कलेक्टर द्वारा प्रषिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार हेतु उन्मुख होने की बात कही गई। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के प्रबंधक संचालक संजीव कुमार तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रशिक्षण का तीसरा बैच 15 फरवरी 2016 से पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में ऐसे हितग्राही जो कौशल विकास में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं एवं जो शहरी हितग्राही राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के माध्यम से बैंक ऋण आवेदित है एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन के इंगित हितग्राही है, प्रषिक्षण में भाग ले सकते है।
इस अवसर पर जिला समन्वयक साबिर खान, सैययद अब्दूल बाकी व समन्वयक चैधरी सिंह तथा श्रीमती निशा सिंह एवं कार्यक्रम का संचालन श्री तिवारी ने किया।