रायपुर. छतीसगढ़ में पीसीसी चीफ (प्रदेश अध्यक्ष) की अटकलें अब तेज हो गयी है। मंत्री अमरजीत भगत और सांसद दीपक बैज इन दोनों के नामों की चर्चा भी तेज है। इन दोनों में सबसे ऊपर नाम सांसद दीपक बैज का चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें दिल्ली से कॉल आया था और वे दिल्ली पहुंचे हुए हैं। वही बता दे कि कांग्रेस के तमाम बड़े दिग्गजों का जमावड़ा भी दिल्ली में लगा हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी दिल्ली में है। और दिल्ली में आलाकमान बड़ी बैठक ले रहे हैं। बैठक में कई राज्यों के पीसीसी चीफ बदले जाने की चर्चा तेज हो गयी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से लौटे। रायपुर एयरपोर्ट में कई महत्वपूर्ण विषयों पर पत्रकारों से बातचीत भी की।
संगठन में बदलाव और प्रदेश अध्यक्ष का चेहरा बदलने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इस वक्त गंभीरता से CWC के लिए चर्चा हो रही है। उसके बाद बाकी बदलाव देखें जाएंगे। वही नए प्रदेश अध्यक्ष के संभावित नामों पर सीएम ने कहा कि इसकी मुझे कोई जानकारी नही हैं। आला कमान का फैसला होगा।
भाजपा विधायकों पीएम से मुलाकात रद्द होने पर सीएम बघेल ने कहा-
छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकेले मिलकर आ जाते है लेकिन जब विधायकों को मिलाने की बारी आती है, तो मुलाकात रद्द हो जाती है। ऐसे में समझा जा सकता है। क्या चल रहा है।