अम्बिकापुर
गृह मंत्री रामसेवक पैकरा का शासकीय वाहन बुधवार को एक पिकप वाहन की ठोकर से दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिससे गृहमंत्री को सर और कमर में गंभीर चोट आई है। इस हादसे में गृहमंत्री के अलावा उनके सुरक्षा कर्मी को भी गंभीर चोट आई है। घटना बनारस रोड पर खरहरा नाले के पास हुआ.. घटना के वक्त गृहमंत्री वाड्रफनगर में अपने एक कार्यकर्ता के घर में आयोजित एक निजी कार्यक्रम से अपने गृहग्राम चेन्द्रा लौट रहे थे। जबकि उनके वाहन मे सामने से टकराने वाला पिकप वाहन सब्जी लेकर उत्तरप्रदेश की ओर जा रह था। घटना के बाद आनन फानन मे गृहमंत्री के प्राथमिक इलाज के लिए पहले तो भटगांव एआईसीएल अस्पताल लाया गया था,,, लेकिन पैर और कमर में फैक्चर की संभावना से उन्हे अम्बिकापुर जिला अस्पताल लाया गया,, जंहा कुछ देर गहन चिकित्सा कक्ष में रखने के बाद गृहमंत्री को रायपुर से भेजे गए सेना के विमान से रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.. जिसके लिए गृहमंत्री रामसेवक पैकरा को दरिमा हवाई पट्टी के लिए रवाना कर दिया गया है… इस दौरान सरगुजा, सूरजपुर के कलेक्टर समेत संभाग आयुक्त और आईजी भी जिला अस्पताल में मौजूद रहे।