रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने आज से बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की। सीएम बघेल ने इसकी शुरुआत चार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के स्वीकृति का आदेश देकर की। बता दे कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले बेरोजगारी भत्ता देने का अपने मेनिफेस्टो में वादा किया था, मेनिफेस्टो में किये वादे के मुताबिक प्रदेश के बेरोजगारों को 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इस योजना में 18 से 35 वर्ष उम्र के बेरोजगार युवा बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्र होंगे।
इधर, बेरोजगारी भत्ते के लिए रोजगार कार्यालयों में पंजीयन कराने वालों की भीड़ लग रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया है कि केवल दो वर्ष पुराने पंजीयन वालों को भी बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। इसलिए रोजगार कार्यालय में नया पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही आवेदन की कोई अंतिम तारीख भी नहीं है।
बेरोजगारी भत्ते के लिए ऐसे करें आवेदन
1 अप्रैल से भत्ते के लिये आवेदन के लिए आनलाइन पोर्टल खुलेगा। इसके लिए रोजगार कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन पोर्टल से आनलाइन या च्वाइस सेंटरों पर भी किया जा सकता है। इस https://berojgaribhatta.cg.nic.in/CandidateRegform.aspx लिंक पर क्लिक करके आप आवेदन कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- बेरोजगारी भत्ता देने के साथ युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण, 1 से 30 अप्रैल तक युवा आवेदन कर सकेंगे। सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के जरिये पता चलेगा योजना का लाभ लोग ले रहे हैं या नही। आवासहीनों की जानकारी जुटाई जाएगी। उज्ज्वला योजना और शौचालय की जानकारी भी जुटाएंगे। गरीबों और वंचितों को पूरा लाभ मिले यह हम चाहते हैं।