रायपुर. छत्तीसगढ़ में नए ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की ब्रांच खोले जाने को लेकर सियासत का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। इस मामले को लेकर जब सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने बिलासपुर में एम्स खोले जाने की वकालत की थी, तो विपक्षी दल ने इस बात को लेकर अम्बिकापुर में जमकर हंगामा किया था। क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री का होम टाउन अम्बिकापुर हैं। इसके बाद अब पूर्व राज्यसभा सदस्य और पूर्व कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने इलाक़े के लोगों की नब्ज को टटोल कर एक पत्र केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा है। जिसमें उन्होंने एम्स की ब्रांच अम्बिकापुर में खोले जाने की मांग की हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम का पत्र
रामविचार नेताम ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को अपने पत्र में लिखा हैं ‘छत्तीसगढ़ में रायपुर के अलावा दूसरे क्षेत्र में एक और एम्स की स्थापना का प्रस्ताव हैं। अत्यंत पिछड़ा एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर का भू-भाग झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश के सीमा से भी जुड़े होने से छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं प्रदेश से अन्य क्षेत्र के लाखों मरीज अम्बिकापुर पर आश्रित हैं।