कवर्धा-कबीरधाम.. जिले में बिहान अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देने वाले एफएलसीआरएफ़, आरबीके, बैंक मित्र, पशु सखी, कृषि सखी एवं सक्रिय महिला दीदियों ने अपने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय प्रदर्शन किया। जिसमें उन्होंने रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर घंटों बैठे रहे और अपने 3 सूत्रीय मांगे जिसमें सभी कैडर के कार्यकर्ता नियमितीकरण सभी कैडर को प्रतिमाह 5 तारीख तक नियमित भुगतान और सभी कैडरों के मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा हैं।
अपने सौपे गए ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया हैं कि, बिहान के सभी कैडर की दीदी ग्रामीण इलाकों में शासन के सभी महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं को हितग्राहियों तक पहुंचाने और उसका सही क्रियान्वयन में अपनी पूरी भागीदारी निभाते हैं। बावजूद सरकार उनको बहुत अल्प मानदेय देती हैं। जिससे उनका खर्चा नहीं चलता जितना मानदेय उन्हें मिलता हैं। उसे कई गुना राशि खर्च हो जाता हैं। साथ ही, सरकार जो मानदेय उन्हें दे रही हैं। वह 3 महीने 6 महीने के अंतराल से मिलती है जिसके कारण उनके सामने आर्थिक समस्या पैदा हो जाती है, जिसके चलते उन्होंने प्रशासन को अपनी 3 सूत्रीय मांगों के तहत अपनी मांगें जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की है साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी हैं कि, सरकार उनकी मांगें नहीं पूरी करते हुए आगे उग्र आंदोलन की तैयारी में हैं। वहीं प्रशासन की माने तो राज्य सरकार जब राशि भेजती हैं। तब इन्हें भुगतान किया जाता हैं, और मानदेय बढ़ाने का निर्णय सरकार लेगी इसलिए जिला स्तर से प्रस्ताव बनाकर शीघ्र ही भेजा जाएगा।
बता दें कि, अपनी इन्ही मांगो को लेकर बीते दिनों ये दीदियां राजधानी रायपुर में सीएम हाउस पहुँच गयी थी। जहां सीएम हाउस में तैनात सुरक्षा पुलिस ने इन्हें तुरन्त भगा दिया था। जिसके बाद ये रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल जा पहुँची थी।