रायपुर..छत्तीसगढ़ के राजधानी के SDM एक्शन मोड़ पर हैं। उन्होंने एक साथ 8 पटवारियों को शो कॉज नोटिस थमाया हैं। दरअसल, SDM को इन पटवारियों के खिलाफ़ लगातार शिक़ायत मिल रहा था कि समय पर ऑफ़िस नहीं आते हैं। जिससे लोगों को परेशानियां हो रहा था। उन्हें पटवारी से अपना काम कराने के लिए बार-बार दफ्तर के चक्कर काटने पड़ रहे थे। इसके बाद SDM ने ये कार्रवाई की हैं। मामला तहसील मंदिर हसौद का हैं।
बता दें कि, SDM ने पद्मावती साहू पटवारी हल्का 18, भुनेश्वर वर्मा पटवारी हल्का 19, गज्जूलाल साहू पटवारी हल्का 20, दिनेश कुमार शर्मा पटवारी हल्का 21, वीणा वर्मा पटवारी हल्का 25, चैतन्य सिंह ठाकुर पटवारी हल्का 26, जगन्नाथ कुर्रे पटवारी हल्का 27 और संदीप चंद्राकर पटवारी हल्का 28 को कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं। साथ ही, एसडीएम ने सभी पटवारियों से 3 दिन में जवाब मांगा हैं। संतोषजनक जवाब न मिलने पर इन सभी पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। बता दें कि, इस समय कार्यालयीन समय 10:00 बजे से 05:30 बजे निर्धारित हैं।
देखिए SDM द्वारा आदेश की कॉपी –