कोरबा…जिले के उरगा थाना क्षेत्र के डीबी फ्यूल्स के पास खड़ी ट्रेलर से डीजल चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है..इसके साथ ही चोरी का डीजल खपाने में सहयोगी रहे एक आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है..!
दरअसल 28 फरवरी को राताखार निवासी कार्तिकेश्वर ने अपनी खड़ी ट्रेलर से डीजल चोरी की लिखित शिकायत उरगा थाने में दी थी..जिसमे 26 फरवरी को डीजल चोरी किये जाने का जिक्र था..जिसके बाद पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीप त्रिपाठी निर्देशन में पुलिस ने अपने सूचना तंत्र को अलर्ट करते हुए सायबर सेल की टीम मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी..इसी दौरान मुखबिर से पुलिस को दो संदेहियों 24 वर्षीय अविनाश राठौर पिता छोटेलाल खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर -चाम्पा व 24 वर्षीय दिलेश्वर पिता सुरेश साहू जावलपुर थाना बलौदा जिला जांजगीर-चाम्पा के सम्बंध में जानकारी मिली..और पुलिस ने दोनो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की..वही पुलिस की पूछताछ में संदेहियों ने खड़ी ट्रेलर से डीजल चोरी करना स्वीकार किया..
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार CG10BK5524 सहित 3 जरिकेन में 105 लीटर डीजल जप्त करते हुए गिरफ्तार किया..पुलिस के मुताबिक अविनाश व दिलेश्वर ने यश उर्फ कीर्ति की मदद से चोरी की डीजल बिक्री की थी..और अब पुलिस यश उर्फ कीर्ति की पतासाजी में जुटी हुई है!..
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक सनत सोनवानी, स.उ.नि. बलीराम निराला, प्रधान आरक्षक विजय कुर्रे, आरक्षक नितेश तिवारी साइबर सेल कोरबा की टीम से स.उ.नि राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर, राम पांडे, गुनाराम सिन्हा, चंद्रशेखर पांडे, राजेश कंवर, आरक्षक प्रशांत सिंह, डेमन ओगरे, सुशील यादव, रितेश शर्मा की अहम भूमिका रही।