रायपुर..छत्तीसगढ़ की राजधानी में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की हैं। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शराब से भरे ट्रक और 2 कार को पकड़ा लिया हैं। जानकारी के मुताबिक, आबकारी विभाग को शराब तस्करी की सूचना मुखबिर से मिली थी। जिस पर टीम ने बड़ी कार्रवाई की हैं। इस मामले में 5 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने बताए गए जगह पर रेड मारकर सभी अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया हैं। तस्करों के कब्जे से गोवा व्हिस्की शराब बरामद किया हैं।जिसका प्राइज लगभग 80 लाख रूपए बताया जा रहा हैं।
फ़िलहाल, शराब भरे ट्रक और 2 कार को सिविल लाइन स्थित आबकारी कंट्रोल रूम रायपुर में रखा गया हैं। चुना के बोरी के अंदर भरकर लाया जा रहा था। सभी अरोपियों में से चार धनबाद के निवासी हैं। वहीं, एक महासमुंद के रहने वाला हैं। सभी तस्करों की गिरफ्तारी पिरदा थाना से हुई हैं।