रायपुर
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हासिल करने वाले राज्य के स्कूली छात्र श्री वासु पाण्डेय को शाबाशी दी है। डॉ. सिंह ने मेधावी छात्र श्री वासु के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह से आज सवेरे यहां उनके निवास कार्यालय में एपेक्स बैंक रायपुर के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज के नेतृत्व में श्री वासु ने सौजन्य मुलाकात की । ज्ञातव्य है कि नवापारा (रायपुर जिला) निवासी कक्षा सातवी के छात्र श्री वासु ने पेट्रोलिय संरक्षण में बच्चों की भूमिका विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में यह पुरस्कार प्राप्त किया है। केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय भारत शासन द्वारा इस विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन 20 अलग-अलग भाषाओं में किया गया था। श्री वासु ने हिन्दी भाषा समूह के अंतर्गत यह पुरस्कार प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में देश भर से लगभग पांच लाख विद्यार्थी हिस्सा लिए थे।केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धमेन्द्र प्रधान ने नई दिल्ली में आयोजित समारोह में श्री वासु को पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्कार के तौर पर श्री वासु को 30 हजार रुपए ,लैपटॉप और जापान यात्रा का पैकेज दिया गया है। इस अवसर पर श्री वासु के पिता श्री शिवकुमार पाण्डेय और उनकी माता श्रीमती नीरजा पाण्डेय भी उपस्थित थीं।