- अपराध एवं अपराधियों पर लगाम कसने पुलिस को
- और अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश
- गृहमंत्री ने सभी पुलिस महानिरीक्षकों की बैठक लेकर प्रदेश में
- कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की
रायपुर
छत्तीसगढ़ के गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रामसेवक पैकरा ने अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस को और अधिक सावधानी तथा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। गृहमंत्री ने यहां मंत्रालय में सभी पुलिस रेंज के महानिरीक्षकों की बैठक लेकर प्रदेश में ताजा कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने महानिरीक्षकों से कहा कि वे अपने-अपने रेंज के जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पुख्ता पुलिसिंग के लिए निर्देशित करें। गृहमंत्री ने जोर देकर कहा कि पुलिस और थाने पूरी तरह अलर्ट रहें और यह सुनिश्चित करें कि अपराधियों को अपराध करने का कोई मौका न मिले। बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय भी उपस्थित थे।
गृहमंत्री ने बैठक में घूमंतू और संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने लगातार गश्त कर ऐसे लोगों की गतिविधियों, कार्यों और आने-जाने पर नजर रखने कहा। पैकरा ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों, चौक-चौराहों, मंदिरों, न्यायालयों और बस स्टैंडों पर नजदीकी थानों एवं पुलिस सहायता नंबरों के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध शराब बिक्री की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने कहा। गृहमंत्री ने हेलमेट नहीं लगाने वाले दोपहिया वाहन चालकों पर भी लगातार सख्ती बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने गृह विभाग और परिवहन विभाग को हेलमेट के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने के लिए सतत अभियान भी चलाने कहा। समीक्षा बैठक में रायपुर पुलिस रेंज के महानिरीक्षक श्री जी.पी. सिंह, बिलासपुर के पुलिस महानिरीक्षक श्री पवन देव, दुर्ग के पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता और सरगुजा के पुलिस महानिदेशक श्री दीपांशु काबरा मौजूद थे।