Mega Placement Camp In Ambikapur: प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका हैं. कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र अंबिकापुर द्वारा 4000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा. प्लैसमेंट कैंप के दौरान निजी नियोजक समृद्ध किसान योजना के छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी पवित्रा प्रधान मौजूद रहेंगी.
कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र अंबिकापुर द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कैंप में कुल 4428 पदों पर भर्ती किया जाएगा. इनमें जिला समन्वयक 28 के पद, ब्लॉक समन्वयक के 400 पद और फिल्ड ऑफिसर के 2000 पद होंगे. सैलरी 9500 से 13000 प्रतिमाह रूपये. उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वीं से ग्रेजुएशन पास रखी गई हैं.
उक्त पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स अपने सभी बायोडाटा एवं शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, पासपोर्ट साईज की 2 फोटो, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड, रोजगार पंजीयन क्रमांक एवं पूर्ण पता के साथ 16 फरवरी 2023 दिन गुरुवार को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गंगापुर अम्बिकापुर कैंप में उपस्थित हो सकते हैं. ज्यादा जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गंगापुर अम्बिकापुर में जाकर प्राप्त कर सकते हैं.