जांजगीर. सरकार में बैठे नेता के रिश्तेदार खुलेआम लॉ एंड ऑडर की धज्जिया उड़ा रहे है। जिसका वीडियो सामने आया है। बता दें प्रदेश के जांजगीर जिले में कांग्रेस नेता के बेटे की शादी समारोह में दूल्हा दुल्हन से लेकर रिश्तेदारों तक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली, फायरिंग करने वाले लोगों ने पिस्टल और रिवाल्वर से एक एक कर हवा में कई राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया। जिसके बाद एसपी ने कार्यवाही करने के बात कहीं है।
बता दें कि, कांग्रेस नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष है जिनके बेटे शांतनु प्रताप सिंह की शादी 10 फरवरी को सौंदर्या सिंह के साथ जांजगीर जिले में आयोजित की गई थी, जिसके बाद उनके गृह ग्राम रसौटा में आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया था, जिसमे बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं के साथ ही भाजपा नेताओं के अलावा अन्य लोग भी पहुंचे थे,आशीर्वाद समारोह में अकलतरा विधायक सौरभ सिंह भी मौजूद थे, वही समारोह के दौरान अचानक फायरिंग शुरू हो गई, आशीर्वाद समारोह में कांग्रेसी नेता के रिश्तेदार के साथ ही दूल्हा दुल्हन ने भी रिवाल्वर और पिस्टल निकाल कर हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसका वीडियो बनाकर दुल्हन का वेलकम लिखकर सोशल मीडिया में वायरल किया गया। पर सोचने वाली बात यह है की लगातार फायरिंग होती रही और पुलिस को भनक तक नहीं लगी, या यू कहे की पुलिस सब जानकर कर भी कुछ नहीं कर पाई और अब वीडियो सामने आने के बाद कार्यवाही की बात कही जा रही है।
देखें वीडियो