पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नाम से फेसबुक में FAKE ID, छलावे में न आये ठगी से बचे



रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नाम से किसी ने फेसबुक में फर्जी अकाउंट बनाया है।। फर्जी फेसबुक अकाउंट से पैसों की मांग भी की जा रही हैं। खुद डॉ रमन सिंह ने ये जानकारी दी हैं। डॉ. रमन सिंह बोले ने कहा कि छलावें में न आएं, ऑनलाइन ठगी से बचे।

रमन सिंह ने अपने अकाउंट में लिखा कि फेसबुक पर मेरे नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाकर प्रदेशवासियों को आर्थिक लेन-देन के लिए संदेश भेजे जा रहे हैं। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि ऐसे किसी भी संदेश के छलावे में न आएं और ऑनलाइन ठगी से बचें।

इसके पहले ही डॉ रमन सिंह ने अपने अकाउंट में तकनीकी समस्या की जानकारी भी दी थी। बुधवार को लिखा था आज शाम करीब 3 बजे से मेरे फेसबुक पेज में कुछ तकनीकी समस्या की वजह से मैं अपने पेज को संचालित नहीं कर पा रहा था। इस मध्य मेरे फेसबुक पेज से कुछ भी अप्रासंगिक पोस्ट अथवा किसी व्यक्ति को कोई संदेश भेजा गया हो तो उसे गंभीरता से न लें। धन्यवाद।

बता दे कि लगातार लोगो की प्रतिक्रिया भी इस पोस्ट पर आ रही हैं।

IMG 20230209 WA0002 1