सीतापुर (अनिल उपाध्याय)– केंद्र सरकार की परियोजना मद से ग्राम पंचायत में कराए जा रहे नाली निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा ग्रामीण सरपंच के विरुद्ध लामबंद हो गए है।पंच समेत ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को ज्ञापन सौंप सरपंच द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण की जाँच की मांग की है।
गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम पंचायत भवराडाँड़ में पूनम के घर से वीरसिंह के घर तक नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है।सरपंच द्वारा कराए जा रहे इस नाली निर्माण कार्य मे पंच समेत ग्रामीणों ने घटिया निर्माण कार्य कराने का आरोप लगा सरपंच के विरुद्ध लामबंद हो गए है।पंच एवं ग्रामीणों ने सरपंच पर नाली निर्माण कार्य मे गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच अपने पद का दुरुपयोग कर निर्माण कार्य करा रही हैं।जो इस्टीमेट के विपरीत बेहद घटिया एवं गुणवत्ताहीन है।ग्रामीणों ने सरपंच को इस बारे में अवगत करा गुणवत्ता के साथ नाली निर्माण कराने की बात कही पर सरपंच पर इसका कोई असर नही पड़ा।जिससे नाराज ग्रामीण एवं पंचों ने काम बंद करा सरपंच के विरुद्ध लामबंद होकर जनपद पंचायत कार्यालय पहुँचे।जहाँ उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंप जांच की मांग की है।
सोखता गड्ढा एवं सीसी रोड निर्माण कार्य में भी सरपंच पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप:-
गांव में स्थित सार्वजनिक हैंडपंप के पास स्वच्छता के लिहाज से बनाये गए सोखता गड्ढा एवं सीसी रोड को लेकर भी सरपंच पर घटिया निर्माण का आरोप लगा है।पंच समेत ग्रामीणों ने सरपंच के ऊपर घटिया निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि मंगरेलगढ़ जाने वाले रास्ते मे सरपंच द्वारा बनाया गया सीसी रोड पूरी तरह उखड़ गई है।निर्माण के दौरान सीसी रोड की चौड़ाई को कम कर शासकीय पैसों का दुरुपयोग किया गया है।इसके अलावा सोखता गड्ढा भी मापदंड के अनुरूप नहीं बनाया गया है।पंच एवं ग्रामीणों ने इस मामले में भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी से जांच कराने की मांग की है।इस अवसर पर पंच कबिल राम मिथुन संत्री प्रमिला सिलबिना एमेश्वर लकड़ा सूरज समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
कारण बताओ नोटिस जारी:-
पंच एवं ग्रामीणों की शिकायत पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करते हुए संजय मरकाम डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ने सरपंच के विरुद्ध नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है।जवाब नही देने पर सरपंच के विरुद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की बात कही है।
गुणवत्ता में सुधार के दिये गए हैं निर्देश:-
इस संबंध में एसडीओ आरईएस अमित मिश्रा ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर जांच की गई।जाँच के बाद काम की गुणवत्ता में सुधार करने के दिशानिर्देश दिए गए हैं।