नगर निवेश को व्यवस्थित रुप देने गठित होगा,, विकास प्राधिकरण: मंत्री मूणत

रायपुर : नगर निवेश को व्यवस्थित रूप देने छत्तीसगढ़ शहरी विकास प्राधिकरण का गठन होगा : प्रमुख शहरों के जोनल प्लान बनाए जाएंगे

आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मूणत ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा
रायपुर, 24 दिसम्बर 2013

 

छत्तीसगढ़ में नगर निवेश को सुव्यवस्थित रूप देने के लिए छत्तीसगढ़ शहरी विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही रायपुर, बिलासपुर सहित राज्य के बड़े शहरों के जोनल प्लान भी तैयार किए जाएंगे। आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत की अध्यक्षता में आज नया रायपुर स्थित महानदी भवन (मंत्रालय) में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गयी। बैठक में यह भी तय किया गया कि रायपुर शहर में प्रदूषण की रोकथाम के लिए रिंग रोड के भीतर आने वाले प्रदूषणकारी उद्योगों को शहर से बाहर विस्थापित किया जाए। लगभग आठ घण्टे चली मैराथन बैठक में श्री मूणत ने नया रायपुर विकास प्राधिकरण, रायपुर विकास प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग और छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल के काम-काज की समीक्षा की। बैठक में आवास एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव श्री एन. बैजेन्द्र कुमार सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में श्री मूणत ने कहा कि प्रदेश में निवेश क्षेत्रों को व्यवस्थित स्वरूप देने के लिए छत्तीसगढ़ शहरी विकास प्राधिकरण का गठन किया जाए। इसके लिए हरियाणा तथा अन्य राज्यों में गठित प्राधिकरणों की कार्यप्रणाली का अध्ययन किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निवेश को प्रभावी बनाने के लिए रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, दुर्ग, राजनांदगांव, जगदलपुर शहरों के जोनल प्लान तैयार किए जाएं। उन्होंने कहा कि कमजोर वर्गो के लिए हाउसिंग योजनाओं के विकास के लिए एफ.ए.आर. में अतिरिक्त छूट दी जानी चाहिए। श्री मूणत ने नगर निवेश विभाग द्वारा स्वीकृत ले-आउट की जानकारी आम जनता को ऑन लाईन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि विभाग द्वारा स्वीकृत कॉलोनियों के नाम और ले-आउट विभाग की वेबसाइट cgtownplan.gov.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।
आवास एवं पर्यावरण मंत्री ने राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों में पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के लिए वायु और जल प्रदूषण की नियमित जांच करने और सुधारात्मक उपाय अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूली बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए अधिक से अधिक स्कूलों में ईको क्लबों के गठन पर जोर दिया। श्री मूणत ने नव गठित जिलों और औद्योगिक शहरों में गृह निर्माण मण्डल द्वारा किराए पर मकान उपलब्ध कराने की योजना शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने नया रायपुर में भी किराए पर मकान उपलब्ध कराने को कहा। श्री मूणत ने कहा कि प्रदेश के कमजोर वर्ग के लोगों को सस्ते आवास उपलब्ध कराने के लिए आन्ध्रप्रदेश और गुजरात की तर्ज पर अफोर्डेबल हाउसिंग की योजना शुरू की जानी चाहिए। उन्होंने रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की। बैठक में रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस. बजाज, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के आयुक्त श्री सोनमणि बोरा, नया रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।