अंबिकापुर
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी अंबिकापुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता एसके ठाकुर ने बकाया वसूली में नरमी बरतने वाले विभागीय संभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्व वसूली के लक्ष्य में कमजोर रवैय्या अपनाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जमकर फटकार भी लगाई है।
साथ ही उन्होंने आला अधिकारियों को ठोस कार्ययोजना बनाकर राजस्व वसूली के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य करने की हिदायत भी दी। गौरतलब है कि पिछले माह के मासिक समीक्षा बैठक में उन्होंने विभागीय संभाग क्रमश: अंबिकापुर, सूरजपुर, बलरामपुर एवं मनेन्द्रगढ़ (कोरिया) में चल रहे विकास कार्यों में पिछडऩे पर नाराजगी जाहिर की थी।
उन्होंने लाइन लॉस विद्युत चोरी को नियंत्रित करने एवं बकाया वसूली में कड़ाई बरतने के निर्देश भी दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में उन्होंने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए विभागीय संभाग के कार्यपालन अभियंताओं, सहायक अभियंताओं, कनिष्ठ अभियंताओं एवं कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दे दिए हैं।
मुख्य अभियंता ने आरएपीडीआरपी, स्पॉट बिलिंग, मीटर रीडिंग, सिंचाई पंपों के विद्युतीकरण, स्कूली विद्युतीकरण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के विद्युतीकरण, आंगनबाड़ी विद्युतीकरण, ट्रांसफार्मर एवं सब-स्टेशन मेन्टनेंस एलटी एवं एचटी कनेक्शन, नल जल योजना, एटी एण्ड सी लॉस, नवीन विद्युत कनेक्शन, एसटीएन योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, शहरी एकीकृत विद्युतीकरण योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, विधायक आदर्श ग्राम योजना, मुख्यमंत्री आंतरिक विद्युतीकरण योजना तथा विद्युत वितरण केन्द्र स्तर तक के विद्युत विकास कार्यों में लापरवाही नहीं बरतने कहा है।
अन्यथा उनके विरूद्ध और भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने उच्चदाब एवं निम्नदाब के छोटे एवं बड़े बकायादारों को चिन्हांकित कर उनके विद्युत कनेक्शन को विच्छेद करने के निर्देश भी दिए हैं।