कांकेर. जिले के अंदरूनी इलाकों में शिक्षा का हाल बेहाल है। हम बात कर रहे हैं जिले के अंतागढ़ ब्लाक अंतर्गत अमाबेड़ा क्षेत्र के कोतकुड़ पंचायत के आश्रित ग्राम हिरणपाल प्राथमिक पाठशाला का, जहां स्कूल भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है।जिसके चलते छात्र छात्राओं को स्कूल भवन में ना बैठाकर गांव में बने एक गोटूल में पढ़ाई करा रहे हैं।
वही गांव के ग्रामीणों से व स्कूल के शिक्षक से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि स्कूल भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और जर्जर स्कूल भवन में बच्चों को बैठाने में भी डर लगता है कि कभी बड़ी दुर्घटना ना हो जाए। जिसे देखते हुए पालको ने गांव में बने एक गोटूल में शिक्षा अध्ययन बच्चों से करवा रहे हैं।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के पास कई बार जाकर ज्ञापन सौंपकर अवगत भी कराएं हैं। जिसके बाद स्कूल मरम्मत के लिए मात्र 80 हजार स्वीकृत भी हुआ है, लेकिन उसमें स्कूल की मरम्मत होना नामुमकिन है, जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने गोटूल में ही बच्चों को पढ़ाई करवा रहे हैं।