बिजली पोल लगाने के लिए तोङ दिए कई घरो के छज्जे

प्रशासन की हठधर्मिता से नगर वासी आक्रोशित

बिजली पोल लगाने के लिए तोङ दिए कई घरो के छज्जे

 (बलरामपुर) रामानुजगंज 

नगर के रेस्ट हाउस के चांदनी चौंक तक बिजली पोल व नए तार लगाने के नाम पर घरो में की गई तोङफोङ से नगर वासियों में आक्रोश बढ गया । सोमवार को सैकङो नगर वासियो द्वारा इसका विरोध करते हुए एसडीएम के सामने कार्यवाही रोकने की मांग की गई परंतु प्रशासन अपने कार्यवाही पर अडिग रहा । प्रशासन की इस हठधर्मिता से नगर वासियों में काफी आक्रोश है । सोमवार सुबह 11 बजे एसडीएम जगदिश सोनकर के नेतृत्व में राजस्व अमला एवं नगर पंचायत अमला के साथ भारी संख्या में पुलिस बल रेस्ट हाउस रोड में कार्यवाही के लिए पहुंचा था । सबसे पहले चांदनी चौंक में जोङा पिपल के बगल तक गुमटी को जेसीबी से हटा घरो के छज्जो को तोङ डाला । प्रशासन की अचानक इस कार्यवाही से नगर में हङकंप मच गया है । रेस्ट हाउस मार्ग में ढाई से तीन सौ मकान स्थित है । जैसे – जैसे जेसीबी चांदनी चौंक से रेस्ट हाउस की ओर घरो के छज्जे व नालियों की पटिया उखाङने आगे बढा वैसे ही लोग आक्रोशित हो गए । लोगो के आक्रोश को देखते हुए उनकी मांगो को अनसुना कर एसडीएम ने उन्हे कलेक्टर व हाई कोर्ट जाने की बात कहीं। एसडीएम का कहना था कि रेस्ट हाउस रोड से चांदनी चौंक तक नय तार व बीजली के खंभे लगाने है जिस कारण सङक की चौङाई कम न हो इस लिए य़ह कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही के दौरान आक्रोशित नगर वासियो ने नारेबाजी शुरु कर दी। नगर वासियो सहित जनप्रतिनिधियों की भी बात नही सुनने पर सभी ने एसडीएम का घेराव कर दिया। यह देख पुलिस द्वारा सभी को सख्ती के साथ हटाया गया । आज दूसरे दिन भी कार्यवाही जारी रही। आलम यह था कि डरे सहमे लोग अपने दूकान बंद कर सङक पर आ गए थे । छज्जो को तोङने से निकले मलवे को उस मार्ग से हटाने में कई दिन लग जाएंगे । यहीं नही इस कार्यवाही से उक्त मार्ग पर बिजली व पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है । बलपूर्वक की जा रही इस कार्यवाही के खिलाफ लामबंध होने की मंशा नगर वासियों ने बना ली है ।