बदौली में कृषक प्रषिक्षण कार्यक्रम

अम्बिकापुर

किसानों को खेती के आधुनिक तरीकों से अवगत कराने के लिए बलरामपुर जिले के  विकासखण्ड- राजपुर के ग्राम-बदौली में गत 28 जनवरी को कृषक प्रषिक्षण केन्द्र अम्बिकापुर द्वारा कृषक प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री. ए.बी.आसना संयुक्त संचालक कृषि-सरगुजा संभाग के द्वारा कृषकों को उन्नत कृषि तकनीकि, श्री विधि से धान का उत्पादन, जैविक खाद की उपयोगिता एवं महत्व, विभिन्न फसल प्रदर्षनों की जानकारी कृषि कार्य माला व उत्तम गुणों वाली बीजों के महत्व को बताते हुए विभागीय योजनाओं के संबंध में मार्गदर्षन दिया गया। साथ ही साथ फसलों व वर्मी कम्पोस्ट टांके का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कृषि स्थाई समिति जनपद पंचायत राजपुर की सभापति श्रीमति देवन्ती कौषिक ने कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए उपस्थित कृषकों एवं महिला स्वयं-सहायता समूहों को अधिक से अधिक लाभ लेने एवं अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करने का आह्वान किया।
उपरोक्त कार्यक्रम में प्राचार्य कृषक प्रषिक्षण केन्द्र अम्बिकापुर श्री जे.पी.चन्द्राकर, श्री अजय कुमार अनंत सहायक संचालक कृषि, श्री नारद भारद्वाज सहायक संचालक कृषि, सुश्री सम्पदा पैंकरा सहायक संचालक कृषि कृषि बलरामपुर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री अमित बंसल, श्री शेखर कुमार सोनी तथा कृषि विभाग राजपुर के समस्त स्टाॅफ विषेष रूप से उपस्थित रहे।