IAS जमील ने लिया CEO का चार्ज..2019 बैच की अधिकारी है रेना जमील!..

0
2009
Spread the love

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)… जिला पंचायत की नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है..श्रीमती जमील भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2019 बैच की अधिकारी है..इससे पहले वे बतौर प्रशिक्षु सक्ति एसडीएम के पद पर पदस्थ रही..

श्रीमती रेना जमील का चयन साल 2018 में भारतीय सूचना सेवा (IIS) के लिये हुआ था.. जिसके बाद उनका चयन साल 2019 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में हुआ!..

बता दे कि श्रीमती जमील छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में राहुल नाम के बच्चे को बोरवेल से बचाने वाली रेस्क्यू टीम का हिस्सा रही.. करीब 100 घंटे तक चले इस रेस्क्यू अभियान में रेना जमील कड़ी धूप या रात की उमस को झेलते हुए वहीं तैनात रहीं. इस पूरे अभियान को लेकर उनकी जिले में खूब तारीफ भी हुई थी..चार भाई बहन में सबसे छोटी रेना जमील को यूपीएसपी में 380वीं रैंक मिली.. ट्रेनी के तौर पर पहली पोस्टिंग छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में मिली.. यहां वो असिस्टेंट कलेक्टर बनीं!

About The Author