Raipur News: छत्तीसगढ़ में आज गुरु घासीदास जयंती बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। राजधानी रायपुर से लेकर अलग-अलग जिलों में आज भव्य कार्यक्रम होंगे। छत्तीसगढ़ गुरु घासीदास बाबा का जन्म स्थली रहा हैं। बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी में बाबा गुरु घासीदास का जन्म हुआ था। बाबा सतनाम धर्म के प्रवर्तक रहे है और यहां छत्तीसगढ़ में 25 लाख से भी अधिक सतनामी लोग निवास करते हैं। इस लिहाज से आज पूरा छत्तीसगढ़ बाबा गुरु घासीदास की जयंती मना रहा है। उसी क्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अलग अलग कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज रायपुर, मुंगेली और दुर्ग जिले का दौरा रहेगा। रायपुर, मुंगेली और दुर्ग जिले के बाबा गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रायपुर में गुरु घासीदास जयंती पर मुख्यमंत्री का सम्मान एवं आभार कार्यक्रम सुबह 10 बजे पेंशनबाड़ा में आयोजित हैं। इसमें आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय भी शामिल होंगे। शाम 5 बजे सतनाम ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। जिसमें नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत शामिल होंगे।
वहीं सीएम बघेल के आज के अन्य कार्यक्रमों की बात करे, तो दोपहर 12.50 बजे मुंगेली जिले के लिए रवाना होंगे। मुंगेली जिले के लालपुर गांव में दोपहर 1.20 बजे गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2.15 बजे मुख्यमंत्री मुंगेली जिले के मोतिमपुर गांव स्थित अमरटापू धाम जाएंगे। अमरटापू धाम में दोपहर 2.55 बजे गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल। दोपहर 4.20 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले के कुम्हारी में आयोजित गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5.15 बजे भिलाई के सेक्टर 6 में आयोजित गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। इसके बाद शाम 6.10 बजे भिलाई स्थित मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जाएंगे।
Home Breaking News Chhattisgarh News: गुरु घासीदास जयंती के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल...