Surguja News: बतौली में 1 दिसंबर से 21 दिसंबर तक सघन टीबी, कुष्ठ सर्वे अभियान प्रारंभ घर घर पहुंचेंगे स्वास्थ्य कर्मी


Ambikapur News…(प्रशांत खेमरिया)…सरगुजा जिले के अंतर्गत विकासखंड बतौली में 1 से लेकर 21दिसंबर तक सघन टीवी एवं कुष्ठ रोग सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार टीबी एवं कुष्ठ रोग के उन्मूलन हेतु समुदाय में प्रत्येक मरीज की पहचान कर जांच एवं उपचार हेतु जिले में पहले चरण में 1 दिसंबर से 21 दिसंबर 2022 तक सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान चलाया जाएगा। 54 गांव में 435 टीम द्वारा किया जा रहा है। सर्वे अभियान के दौरान स्वास्थ्य अमले द्वारा घर-घर भ्रमण कर टीबी एवं कुष्ठ के संभावित मरीजों की पहचान कर उनका जांच करना एवं धनात्मक मरीजों को उपचार प्रदाय किया जाना है।

इसी कड़ी के दूसरे चरण में 2 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक सभी निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम, प्राइवेट प्रैक्टिशनरों व केमिस्टों द्वारा चिन्हांकित टीबी एवं कुष्ठ के संदेहास्पद मरीजों के दैनिक सूची प्राप्त कर टीबी एवं कुष्ठ के पोर्टल में इंद्राज किया जाएगा। यदि किसी मरीज को जांच की आवश्यकता है तो निःशुल्क जांच हेतु सैम्पल एकत्र करेंगे। खोज अभियान हेतु मितानिनों के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 2022 के दौरान घर-घर भ्रमण कर टीबी एवं कुष्ठ रोग के लक्षण के आधार पर संभावित मरीजों की पहचान की जाएगी। 16 दिसंबर से 21 दिसंबर 2022 के दौरान मितानिन द्वारा खोजे गए शंकास्पद टीबी एवं कुष्ठ के मरीजों का पुनः परीक्षण संबंधित क्षेत्र के एमपीडब्ल्यू एवं एनएमए द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक घर जाकर सभी व्यक्तियों में लक्षणों का पता लगाया जाएगा बतौली मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष सिंह के नेतृत्व में 54 गांव में 435 टीम द्वारा किया जा रहा है ।

IMG 20221202 WA0000

बीएमओ डॉ संतोष सिंह ने बताया कि प्रारंभिक स्तर पर मितानिनों द्वारा सर्वे किया जाएगा और इसके बाद चिन्हांकित मरीजों को प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जाएगा। दूसरे चरण में आर एच ओ और अन्य संबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी सर्वे की समीक्षा करेंगे, अंतिम रूप से चयनित मरीजों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य कर्मचारी मानक के अनुरूप काम कर रहे हैं, या नहीं इसकी भी लगातार निगरानी की जाएगी।