पीटपीट कर महिला की कर दी हत्या

पीटपीट कर महिला की कर दी हत्या

घटना दिवस के बाद पति फरार

अम्बिकापुर

खैरबार के ग्राम लौंगापानी स्थित झाडि़यों में उसकी लाश मिलने से सनसनी का माहौल निर्मित हो गया। महिला के पूरे शरीर में मारपीट के निशान मिलने से पुलिस ने प्रथम दृष्टया महिला की हत्या करने की शंका जाहिर की है। मौके पर पहुंची  कोतवाली पुलिस ने नाला से लगे गड्ढे झाडि़यों में पडे़ शव को स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्त के बाद बाहर निकलवा कर शिनाख्त कराया तो पता चला की मृतिका लौंगापानी की ही है। शव का निशनाख्त मृतिका की पुत्री व उसकी चचेरी बहू ने चेहरा देखकर शिनाख्त की। फाॅरेस्कि एक्सपड के अनुसार शव दो-तीन दिन पुराना है। मृतिका के परिजनों के अनुसार जिस दिन व लापता हुई थी उसी दिन से उसका पति भी गायब है। पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम खैरबार क्षेत्र के लौंगापानी निवासी रीमा पिता श्याम लाल लकड़ा वर्ष एक सप्ताह पूर्व बलरामपुर तातापानी महोत्सव में मेला देखने गई हुई थी। वहां से पिछले मंगलवार को घर लौटी थी। देखी घर में ताला लगा हुआ हैं और  घर में न तो उसकी मां है और न ही उसके पिता जिस पर घर में किसी के नहीं होने पर वह अपने दादी मंगली के यहा रहने चली गई। जिसके बाद से न तो उसके पिता का पता चला और न ही मां की कोई जानकारी मिली। गुरूवार की सुबह रीमा लकड़ा अपनी चचेरी भाभी सुखमनिया के साथ घर के सामने दूसरी ओर सागौन नर्सरी में लकड़ी लेने जा रहे थे। तभी जंगल के नाला से लगे झाडि़यों से ढंगे गड्ढे में  कपड़ा से लिपटा शव को देखा और जब पास जाकर देखा तो शव के बाल से अंदाजा लगाया की शव किसी महिला की है। जिसे देख तत्काल वार्ड पंच सुरेश को घटना की जानकारी दी और सुरेश ने गांव के सरपंच विश्राम कुजूर को सागौन नर्सरी स्थित एक गड्ढे में शव होने की बात बताई जिस पर सरपंच ने घटना की जानकारी लगभग 10 बजे कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से गड्ढ़े की झाडियों को कटवाकर लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाकर गांव के लोगों से शव का शिनाख्त कराया लेकिन शव के पुराना होने से शिनाख्त नहीं हो पा रहा था। वहीं पुलिस को जब पता चला की गांव से एक महिला गायब है तो पुलिस ने गायब होने वाली महिला की पुत्री रीमा व उसके चचेरी भाभी से शव का शिनाख्त कराया तो पहले दोनों ने मृतिका के पास पड़े कपड़ों को देखकर शिनाख्त नहीं कर पाये जब पुलिस ने शव का चेहरा दिखाया तो दोनों ने मृतिका की शिनाख्त मुतारी बाई के रूप में किया। पुलिस ने मृतिका की पुत्री से पूछताछ की तो रीमा ने बताया कि वह लगभग एक सप्ताह पूर्व बलरामपुर तातापानी महोत्सव में मेला देखने गयी हुई थी। जहां से पिछले मंगलवार को घर वापस लौटी तो देखा घर में ताला लटका हुआ है।घर में न तो उसके पिता है और न ही उसकी मां का कहीं पता है। जिस पर वह अपनी दादी के यहां रहने चली गई। साथ ही रीमा ने पुलिस को बताया की उसकी मां का मायका लालमाटी में है जब वह पैदा हुई थी तब किसी बात को लेकर उसने उसे छोड़ मायके चली गयी जहां लगभग 10-12 साल रही और उसने दूसरी विवाह कर ली थी। लेकिन शादी के कुछ साल बाद उसके दूसरे पति ने भी उसे छोड़ दिया। जिसके बाद उसके पिता ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व उसे वापस ले आया था।  ऐसा बताया जा रहा है कि दूसरे पति से उसकी दो संतान भी है। शव का निरीक्षझण करने से पता चला की मृतिका के साथ मारपीट किया गया और शव को लगभग 200 मीटर दूर से घसीटकर गड्ढा में फेका गया था। जिस पर पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मानकर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की कार्यवाही शुरू कर दिया हैं। पुलिस मृतिका के पति की तलाश में जुटी हुई है।