नई दिल्ली. टीम इंडिया इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है और टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है. न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर जाएगी, जहां सभी सीनियर खिलाड़ी भी साथ होंगे. इस बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और वह बांग्लादेश दौरे से भी बाहर हो सकते हैं. हालांकि, अभी तक बीसीसीआई या रवींद्र जडेजा द्वारा इसपर कोई बयान नहीं दिया गया है.
14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज शुरू हो रही है, जिसमें रवींद्र जडेजा का हिस्सा लेना मुश्किल है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के आखिरी हिस्से में टीम इंडिया के लिए यह सीरीज महत्वपूर्ण है, साथ ही अगर रवींद्र जडेजा इसका हिस्सा नहीं होते हैं तो यह एक बड़ा झटका भी है.
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को एशिया कप-2022 के दौरान घुटने में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह बीच टूर्नामेंट में बाहर हो गए थे. इसके बाद वह टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा नहीं बने, ना ही न्यूजीलैंड सीरीज और अब बांग्लादेश दौरे से भी वह बाहर हो गए हैं.
रवींद्र जडेजा ने घुटनों की सर्जरी करवाई थी, कुछ दिन आराम के बाद वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में भी चेकअप के लिए पहुंचे थे. बता दें कि सेलेक्शन कमेटी द्वारा रवींद्र जडेजा को बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट और वनडे टीम के लिए चुना गया था, लेकिन साथ ही उनकी फिटनेस के अपडेट को लेकर भी जानकारी दी गई थी.
बता दें कि रवींद्र जडेजा इन दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार करते हुए नज़र आ रहे हैं. रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जामनगर नॉर्थ सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं अगर टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे की बात करें तो भारत को यहां 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं.
बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
भारत का बांग्लादेश दौरा-
• 4 दिसंबर, पहला वनडे (ढाका) 12.30 बजे
• 7 दिसंबर, दूसरा वनडे (ढाका) 12.30 बजे
• 10 दिसंबर, तीसरा वनडे (ढाका) 12.30 बजे
• 14-18 दिसंबर, पहला टेस्ट (चटगांव)
• 22-26 दिसंबर, दूसरा टेस्ट (ढाका)