Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने फरसाबहार ब्लॉक के एसडीएम और तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नामांतरण, रिकार्ड दुरुस्तीकरण, सीमांकन, आय, जाति, निवास और राजस्व के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली.
निरीक्षण के दौरान फरसाबहार नायब तहसीलदार कमलेश मीरी द्वारा राजस्व के लंबित प्रकरणों का आनलाइन नहीं करवाया गया था. जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और तहसीलदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा की राजस्व प्रकरणों में किसी भी प्रकार की देरी नहीं चलेगी.
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने समय-सीमा का ध्यान रखते हुए प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय आए लोगों से चर्चा करके उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली और एसडीएम और तहसीलदार को आवेदनों का निराकरण गंभीरता करने के निर्देश दिए हैं.